दिल्ली सर्राफा/ सोना हुआ महंगा, भाव फिर 47 हजार के पार

0
263

नई दिल्ली। सोने (Gold) की कीमतों में शुक्रवार को तेजी रही। MCX पर अक्टूबर डिलीवरी वाला गोल्ड 104 रुपये की तेजी के साथ खुला और फिर इसी रेंज में ट्रेड करता रहा। सोना पिछले सत्र में 46,991 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था और आज 47,095 रुपये पर खुला।

दोपहर बाद 2.45 बजे यह 93 रुपये की तेजी के साथ 47,084 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। सुबह के ट्रेड में इसने 47035 का न्यूनतम और 47140 अंक का उच्चतम स्तर छू लिया। सितंबर डिलीवरी वाली चांदी 146 रुपये की गिरावट के साथ 63,202 रुपये पर ट्रेड कर रही थी। हाजिर में चांदी में 32 रुपये की गिरावट आई और यह 61,667 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई। 

अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो शुक्रवार के डेटा के मुताबिक, वैश्विक बाजार में सोना उछाल के साथ 1,798 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था। वहीं चांदी 23.66 डॉलर प्रति औंस के पुराने स्तर पर बरकरार थी। सोने और चांदी की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों का असर, भारत के बाजारों में इन बहुमूल्य धातुओं की कीमतों पर पड़ता है।

सोना वायदा:कमजोर मांग के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया, जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोने की कीमत 22 रुपये गिरकर 47,215 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने के अक्टूबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 22 रुपये यानी 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,215 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इस वायदा अनुबंध में 11425 लॉट के लिए सौदे किए गए।

चांदी वायदा :मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया, जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 205 रुपये की तेजी के साथ 62,928 रुपये प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 205 रुपये यानी 0.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 62,928 रुपये प्रति किलो हो गया। इस वायदा अनुबंध में 4,554 लॉट के लिए सौदे किए गए।