कोटा। जिले में अतिवृष्टि के बाद हालात अब सामान्य होने रहे हैं लेकिन उजड़े घरों में रहने के लिए आशियाना बनाने की जद्दोजहद जारी है। बाढ़ प्रभावित परिवारों को किसी तरह से रहने के लिए सुविधा हो जाए, इसके लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला लगातार प्रयासरत है।
भाजपा नेता प्रेम गोचर ने बचाया कि अतिवृष्टि के कारण पीड़ित परिवारों की हालत खराब है। कई प्रभावितों के पास अन्न का एक दाना नहीं बचा था। बिरला की पहल बीते दो सप्ताह से इन परिवारों को राशन व जरूरी वस्तुएं उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही जिले के 5 हजार परिवारों को टिन शेड उपलब्ध कराने का कार्य भी तेजी से जारी है। गुरुवार को सुल्तानपुर क्षेत्र में टिन शेड्स वितरित किए गए।
इस दौरान क्षेत्र के सुल्तानपुर क्षेत्र के मोरपा, बनेठिया, कोटाड़ादीप सिंह, मदनपुरा, हनोतिया, तेजपुरा, कुराडी, मारवाड़ा चौकी, सिमलिया, गड़ेपान, बगतरी, सुरेला, प्रेमपुरा में कुल 183 परिवारों को टिन शेड्स उपलब्ध कराए।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बीते दिनों क्षेत्र के बुढ़ादीत से ही अभावग्रस्त परिवारों की मदद के लिए टिन शेड वितरण कार्य़ का आरंभ किया था। इस मौके पर पूर्व व्यापार महासंघ अध्यक्ष नरेश शर्मा,राजकुमार नन्दवाना,अवधेश पीड़वाल,पूर्व उपसरपंच विनीत शर्मा,युवा मोर्चा अध्यक्ष कपिल शर्मा, युवा मोर्चा नेता रितिक नन्दवाना, गजेन्द्र मीणा, देवेश भारद्वाज आदि मौजूद थे।