कोटा में बाज़ार खोलने का समय बदला जाए, व्यापार संगठनों की अपील

0
334

कोटा। शहर के प्रमुख व्यापारिक संगठनों की और से बुधवार को जनरल मर्चेंट्स एसोसियेशन के अध्यक्ष राकेश जैन एवं गुमानपुरा व्यापार संघ के अध्यक्ष संजय शर्मा ने मुख्यमंत्री के नाम ज़िला कलक्टर कोटा को ज्ञापन देकर बाज़ारों को खोलने के समय में परिवर्तन करने की मांग की है।

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार व्यापार की अनुमति के बाद व्यापार में आ रही समस्याओं को लेकर टि्वटर एवं मीडिया के माध्यम से कई बार सरकार को अवगत कराया गया, किंतु सरकार ने समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया।

राकेश जैन एवं संजय शर्मा ने कहा कि प्रदेश में लगभग पिछले दो माह से कोरोना के केस नगण्य हैं। जागरूकता पैदा करने के लिए सभी सामाजिक एवं व्यापारी संस्थाओं की ओर से अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन कैंप लगाए जा रहे हैं। इसके उपरांत भी सरकार का व्यापारियों की ओर ध्यान नहीं है।

सरकार एक ही नज़र से सभी व्यवसाय को नही देखे। रेस्टोरेंट, चाट – पकोड़ी पान, बेकरी आदि खाने- पीने के सामान बेचने वालों, टाकीज एवं मॉल आदि के समय को पूर्व की भांति रात्रि 11 बजे तक का समय किया जाए । ताकि व्यापारी अपने व्यापार को सुचारु रूप से करते हुए अपना व अपने परिवार का पालन पोषण कर सके ।