नई मूंग की आवक सीमित रहने से कीमतों में तेजी की संभावना

0
337

इंदौर। इस वर्ष मध्यप्रदेश में मूंग का उत्पादन अधिक रहने से बीते दिनों राज्य सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूँग खरीद करके बाज़ार को अधिक नीचे जाने से बचाया था। हालाँकि बाद के दिनों में उत्तर प्रदेश, बिहार व झारखंड में आने वाली नई फसल में पोल निकलने से मंडियों में नई मूँग की आवक घटकर सीमित रहने से बाजार रह रहकर तेज ही चल रहे हैं। बाज़ार के जानकार कीमतों में महाराष्ट्र के साथ कर्नाटक व अन्य राज्यों की फ़सल में प्रतिकूल मौसम के चलते हुए नुक़सान के बाद कीमतों में अभी 300/400 रुपए की और तेज़ी आने की उम्मीद कर रहे हैं।

कर्नाटक के साथ साथ तेलंगाना की मंडियों में भी नई मूँग का दबाव धीरे धीरे बनने लगा है। इन सभी लाइनों में कालिटीनुसार 4950/6600 रुपये पर व्य्यापार सुना जा रहा है।प्रमुख मंडी खम्मम व तांदुर में क्रमश 600 व 800 बोरी की आमदनी के बीच नई मूंग का व्यापार 5800/6225 रुपये और 5200/6550 रुपये प्रति कुंटल पर सुने गये। जबकि कर्नाटक की हुबली मंडी में व्यापार क्रमशः 13800 बोरी व 650 बोरी की आवक के बीच 6800/7309 रुपये व 5700/6500 रुपये प्रति कुंतल पर सुना गया। बाज़ार के जानकार अधिकांश मंडियों में अभी नये माल की आवक का दबाव और बढ़ने की उम्मीद कर रहे है।

गर्मी वाली मूंग मध्य-प्रदेश के इटारसी लाइन खरगोन, हरदा, खिड़किया व टिमरनी में लगभग निबट चुकी है। राजस्थान की मंडियों में पुरानी मूंग की आवक अब लगभग समाप्त हो गई है,जबकि गर्मी वाली मूंग का स्टॉक भी ज्यादा नहीं बताया जा रहा है, इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए घरेलू मंडियों में क़ीमतें बीते एक सप्ताह के पूर्व के 5700/6100 रुपये के मुक़ाबले बढ़कर वर्तमान में 6200/6400 रुपए प्रति कुंटल सुनी जा रही हैं।

दिल्ली दाल दलहन बाज़ार में भी क़ीमतें निचले स्तर से 200 रुपए बढ़कर 6300/6950 रुपए मध्य प्रदेश क्वालिटी की कीमत बोलने लगे हैं और इस भाव में भी हाजिर मोटर में माल कम मिल रहा है। हालांकि, कानपुर लाइन की मूंग 6400/6800 रुपए प्रति क्विंटल के भाव में बेचू बाज़ार में जरूर आ रहे हैं। फ़िलहाल नये मालों को आने में अभी समय लगेगा। क्‍योंकि उक्त क्षेत्रों में भारी बरसात के बाद फ़िलहाल मौसम खुल गया है।

उससे पहले दाल मिलों की मांग निकलने से दिल्ली दाल दलहन बाजार में क़ीमतें 200/300 और बढ़ने की उम्मीद हैं। बिहार की नवादा-गया लाइन के नये माल का दबाव भी इस बार कुछ देरी से बनने की उम्मीद है। जिससे मध्य प्रदेश की मूंग के वर्तमान भाव में ज्यादा व्यापार नहीं करना चाहिए। हालाँकि इन परिस्थितियों को देखते हुए अभही जल्दी में क़ीमतें 300/400 रुपए जरूर अभी बढ़ जायेंगी। हालाँकि, दाल छिलका एवं धोया की बिक्री आशानुरूप नही रहने कीमतों के हर बढ़े हुए स्तर पर माल बेचकर मुनाफावसूली भी लेते रहना बेहतर विकल्प होंगा।