कोटा व्यापार महासंघ की बाजारों को पूर्व की भांति रात्रि 9 बजे तक खोलने की मांग

0
450

कोटा। कोटा व्यापार महासंघ ने राज्य सरकार एवं प्रशासन से बाजारों को पूर्व की भांति रात्रि 9 बजे तक खोलने की मांग की है। महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन से शिकायत कर कहा कि अभी भी पुलिस प्रशासन द्वारा रात्रि 8:00 बजते ही बाजारों को बंद करवा दिया जाता है।

कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष व महामंत्री ने एक समारोह में स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल के समक्ष भी यह मसला उठाया था। जैन एवं माहेश्वरी ने बताया कि अब कोरोना बिल्कुल नगण्य हो चुका हैं और सभी गतिविधियां सुचारू रूप से चल रही है साथ ही 1 सितंबर से स्कूल और कोचिंग भी खुल रहे हैं तो बाजारों को रात्रि 8:00 बजे बंद करने का कोई औचित्य नहीं रहता है।

अतः जब सभी स्थितियां सामान्य हो गई है तो राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन को चाहिए कि बाजारों को भी पूर्व की भांति खोलने का आदेश प्रदान करें। ताकि व्यापार जगत कोरोना की मार से उबर सके और व्यापारी की आर्थिक स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो सके।