सेंसेक्स 176 अंक उछल कर 56,100 के पार बंद और निफ्टी नए रिकॉर्ड स्तर पर

0
460

मुंबई। हफ्ते के आखिरी दिन बाजार उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सेंसेक्स 55,862.93 अंक पर और निफ्टी 16,642.55 पर खुला। कारोबार के दौरान निफ्टी ने 16,722 का नया रिकॉर्ड बनाया वहीं सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तर से 10 अंक नीचे कारोबार करता दिखा और अंत में सेंसेक्स 176 अंक चढ़कर 56,124 पर और निफ्टी 68 अंक चढ़कर 16,705 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयर्स में तेजी और 8 शेयर्स में गिरावट देखने को मिली। जिसमें अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर 3.64% की तेजी रही। वहीं इंफोसिस के शेयर में 1.16% की गिरावट रही।

1,920 शेयर्स बढ़त के साथ बंद हुए: BSE पर 3,338 शेयर्स में कारोबार हो रहा है। जिसमें 1,920 शेयर्स बढ़त के साथ और 1,282 शेयर्स लाल निशान में बंद हुए। इसी के साथ BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 243.65 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 5 अंक चढ़कर 55,949 पर और निफ्टी 2 अंक चढ़कर 16,637 पर बंद हुआ था।

BSE पर 379 शेयर्स में अपर सर्किट लगा: BSE पर कारोबार के दौरान 166 शेयर्स 52 हफ्तों के ऊपरी स्तर पर और 18 शेयर्स 52 हफ्तों के निचले स्तर पर कारोबार करते दिखे। इसके अलावा 379 शेयर्स में अपर सर्किट लगा तो वहीं 182 शेयर्स में लोअर सर्किट लगा।