Realme Narzo 30 5G का नया वेरिएंट लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

0
284

नई दिल्ली। Realme Narzo 30 5G के नये 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह कंपनी का सबसे पावरफुल गेमिंग मिड-रेंज स्मार्टफोन हा। फोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। बता दें कि Realme का 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 15,999 रुपये में आएगा। फोन को Realme.com, Flipkart और मेनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा। फोन की बिक्री 24 अगस्त की दोपहर 12 बजे शुरू होगी।

स्पेसिफिकेशन्स: Realme Narzo 30 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जो 90Hz अल्ट्रा स्मूथ रिफ्रेश रेट और अधिकतम 180Hz सैपलिंग रेट के साथ आएगा। फोन में एक फास्ट साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर सपोर्ट दिया गया है। फोन में एक पावरफुल न्यू जनरेशनल 5G प्रोसेसर MediaTek Dimensity 700 5G चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है। फोन 5G ड्यूल सिम स्टैंडबॉय को सपोर्ट करेगा।

कैमरा और बैटरी: Realme Narzo 30 5G स्मार्टफोन में एक 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। फोन पावर सेविंग मोड के साथ आएगा। जिससे बैटरी लाइफ 30 फीसदी ज्यादा मिलेगी। फोन के रियर पैनल पर एक 48MP का हाई रेजोल्यूशन प्राइमरी कैमरा दिया गया है। यह B&W पोर्टेट लेंस और एक मैक्रो लेंस के साथ आता है। साथ ही सेल्फी के लिए एक 16MP का अल्ट्रा क्लियर फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है।

सबसे लाइवेट 5G स्मार्टफोन: यह फोन का फी लाइटवेट होगा। इसका वजन 185 ग्राम है। जबकि फोन की थिकनेस 8.5mm है। कंपनी का दावा है कि Realme narzo 30 5G मार्केट में उपलब्ध 5G स्मार्टफोन में से काफी पतला है। Realme narzo 30 5G स्मार्टफोन एक यूनीक डायनमिक रैम एक्सपैंड टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। फोन में 11GB तक का वर्चुअल रैम सपोर्ट दिया गया है।