बिटकॉइन 50,000 डॉलर के पार, अप्रैल में था 65,000 डॉलर के रिकॉर्ड लेवल पर

0
433

मुंबई । डिजिटल करेंसी मई 2021 के बाद पहली बार 50,000 डॉलर (लगभग 37 लाख रुपए) के पार पहुंच गया है। सोमवार को एक बिटकॉइन का प्राइस 50,152 के लेवल तक पहुंचा। यह मिड मई के भाव से 2.5% ऊपर ट्रेड कर रहा है। जबकि बिटकॉइन का ऑलटाइम प्राइस 65,000 डॉलर (लगभग 48 लाख रुपए) है, जो कि मिड अप्रैल में पहुंचा था।

इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी टेस्ला का बिटकॉइन को सपोर्ट और ट्विटर के फाउंडर जैक डोरसी समेत कई अन्य हाई-प्रोफाइल निवेशकों ने भी अपनी रुचि दिखाई। नतीजतन, डिजिटल करेंसी में शानदार रिकवरी देखने को मिल रही है। बिटकॉइन का प्राइस पिछले कई हफ्तों से 30,000-40,000 डॉलर की रेंज में ट्रेड कर रहा था।

इससे पहले अप्रैल 2021 के बाद से बिटकॉइन की कीमतें लगातार गिर रही थी, क्योंकि चीन ने फाइनेंशियल इंस्टीट्युशंस और पेमेंट कंपनियों पर क्रिप्टो करेंसी के ट्रांजेक्शन पर बैन लगा दिया था। जून में एक बिटकॉइन की कीमत 29,000 डॉलर तक आ गई थी, जो कि इस समय 70% ऊपर ट्रेड कर रही है।

बिटकॉइन की कीमत एक लाख डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद
एक्सपर्ट्स के मुताबिक आने वाले दिनों में इसकी कीमत एक लाख डॉलर तक पहुंच सकती है। हाई-प्रोफाइल निवेशकों की रुचि के साथ-साथ पे-पाल यूके (PayPal UK) ने ग्राहकों को ब्रिटेन में बिटकॉइन समेत अन्य क्रिप्टो करेंसी को खरीदने, बेचने और होल्ड रखने की अनुमति दे दी है। यह सुविधा इसी हफ्ते से लागू शुरू है।

बिटकॉइन के अलावा अन्य क्रिप्टो करेंसी की कीमतों में भी तेजी है। इथेरियम ब्लॉकचेन की करेंसी इथर 3.43% ऊपर 3,342 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। 2021 में इसकी कीमत 348% बढ़ी है। इसी तरह कॉइनडेस्क, डॉजकॉइन भी हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

ब्लॉकेचन डेटा प्लेफॉर्म चेनालिसिस ग्लोबल क्रिप्टो एडॉप्शन इंडेक्स के मुताबिक दुनियाभर में जून 2020 से जुलाई 2021 के दौरान क्रिप्टो एडॉप्शन 880% बढ़ी है।