नई दिल्ली। अगर आप चेक से पैसे का भुगतान करते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। आरबीआई ने इस महीने से चेक से भुगतान के नियमों में बड़ा बदलाव किया था, जोकि एक अगस्त से लागू हो गया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नए नियमों के अनुसार अब छुट्टी के दिन भी चेक क्लियर होगा और भुगतान किया जा सकेगा।
नए नियमों के अनुसार NACH की सुविधा अब 24×7 उपलब्ध रहेगी ऐसे में अगर आप चेक से पेमेंट करने के दौरान मिनिमम बैलेंस नहीं रखते हैं तो आपका चेक बाउंस कर सकता है। और जिसकी वजह से आपको पेनाल्टी और फाइन देना पड़ सकता है।
इसी साल जून में RBI गवर्नर ने द्विमासिक मौद्रिक नीति की समीक्षा के वक्त कहा था कि नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (NACH) की सुविधा अब सप्ताह के सभी दिन उपलब्ध रहेगी। अगस्त से पहले यह सुविधा बैंकों के कार्यदिवसों के दिन ही उपलब्ध रहती थी।
कैसे पड़ेगा चेक पेमेंट पर प्रभाव :नियमों में किए गए बदलाव का असर सभी प्राइवेट और सरकारी बैंकों की कार्यप्रणाली पर भी दिखेगा। यानी अब छुट्टी के दिन भी बड़ी संख्या चेक क्लियर हो रहा है। ऐसे में छोटी सी भी लापरवाही आपको बड़ी मुसीबत में डाल सकती हैं।
क्या होता है NACH :यह एक ऐसी बैंकिंग सर्विस है जिसके जरिए कंपनियां और आम आदमी पेमेंट प्रक्रिया आसानी से पूरी कर लेते हैं। सैलरी पेमेंट, पेंशन ट्रांसफर, इलेक्ट्रिक बिल, पानी का बिल का पेमेंट इसी के जरिए होता है।