कोटा। न्यू कोटा हॉस्टल एसोसिएशन द्वारा कोटा में कोचिंग खुलवाने के लिए अहम भागीदारी निभाने पर कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया ।
न्यू कोटा हॉस्टल एसोसियेशन के अध्यक्ष अशोक लोढ़ा एवं महासचिव राजू भैया ने बताया कि एसोसियेशन को अशोक माहेश्वरी का पिछले कोरोना कॉल में भोजन, राशन वितरण एवं जन जागृति अभियान में पूरा मार्गदर्शन मिला है। साथ ही इनके सानिध्य में विशाल पदयात्रा निकालने एवं सरकार के समक्ष फरवरी माह में कोचिंग खुलवाने में भी माहेश्वरी का अनुकरणीय योगदान रहा है।
वर्तमान में कोचिंग खुलवाने के लिए चलाई गई मुहिम को कुशल नेतृत्व देकर अंजाम तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इनका हमारी संस्था को हमेशा मार्गदर्शन मिला है और हम आगे भी इनके मार्गदर्शन में कार्य करते रहेंगे ।
इस अवसर पर कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने सभी हॉस्टल व्यवसाइयो से अपील की है कि वह अपने स्टाफ, आने वाले बच्चों एवं अपने हॉस्टल मे कोरोना गाइड लाइन के अनुरूप पालना करें। इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरते।
उन्होंने सभी हॉस्टल ऐसोसिएशनों से कहा कि वे एक टीम का गठन करें, जो कोरोना गाइड लाइन की पालना करवाने के लिए सभी हॉस्टल संचालकों के लिए सुनिश्चित कर सकें। माहेश्वरी ने कोटा में कोचिंग स्कूल खुलवाने के लिए दिए गए सभी वर्गों के अपार जन समर्थन के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने अपना काम कर दिया है। अब इसे बनाए रखने की जिम्मेदारी हम सब की है।