नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन कंपनी Mony ने अपना नया छोटा और हल्का स्मार्टफोन Mony Mint लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि मनी मिंट दुनिया का सबसे छोटा 4G कनेक्टिविटी वाला स्मार्टफोन है। डिवाइस में 3 इंच की छोटी सी टच डिस्प्ले है। यह फोन LTE कनेक्टिविटी सपॉर्ट करता है।
मनी मिंट एक स्लीक, छोटा सा एलीगेंट डिजाइन वाला स्मार्टफोन है। यह हाथ की हथेली में आसानी से फिट हो जाता है। छोटे साइज़ के चलते इसमें पोर्ट और बटन की संख्या कम है। इस हैंडसेट में वॉल्यूम और पावर बटन के अलावा यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। मनी मिंट पोर्टेबल स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 164 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है और इसमें कुछ ऐप्स पहले से इंस्टॉल आते हैं।
मनी मिंट स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 9 के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि इसमें दुनियाभर के बड़े वायरलेस नेटवर्क का सपॉर्ट मिलता है। इसके अलावा नेटवर्क कॉल ना होने की स्थिति में इससे वायरलेस कॉल भी की जा सकती हैं। इस छोटे से स्मार्टफोन में 1250mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर कंपनी का कहना है कि यह फुल चार्ज पर 3 दिन तक चल जाती है।
मनी मिंट स्मार्टफोन किफायती है और इसका दाम 150 डॉलर (11,200 रुपये) है। लेकिन Indiegogo से Super Early Bird offer में इसे 100 डॉलर (करीब 7,500 रुपये) में लिया जा सकता है। स्मार्टफोन की शिपिंग नवंबर, 2021 में शुरू होगी।