डिस्प्ले के अंदर कैमरे वाला स्मार्टफोन ZTE Axon 30 5G लॉन्च, जानें फीचर्स

0
398

नई दिल्ली। ZTE Axon 30 5G चीन में लॉन्च हो गया है। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें अंडर डिस्प्ले यानी डिस्प्ले के अंदर फ्रंट कैमरा दिया गया है। बता दें कि इसी साल जनवरी में कंपनी ने ZTE Axon 20 5G को पेश किया था जो कि दुनिया का पहला अंडर डिस्प्ले कैमरा स्मार्टफोन था। 

ZTE Axon 30 5G की कीमत
चीन में फोन को ब्लैक और ग्रीन कलर में खरीदा जा सकता है। ZTE Axon 30 5G के 6GB+128GB की कीमत 2,198 चीनी युआन यानी करीब 25,000 रुपये, 8GB+128GB की कीमत 2,498 चीनी युआन यानी करीब 28,500 रुपये और 8GB+256GB मॉडल की कीमत 2,798 चीनी युआन यानी करीब 32,000 रुपये है।

ZTE Axon 30 5G की स्पेसिफिकेशन
ZTE Axon 30 5G में 6.92 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है और टच सैंपलिंग रेट 360Hz है। फोन में अलग से एक स्क्रीन डिस्प्ले चिप है जो कि अंडर डिस्प्ले कैमरे के लिए है। फ्रंट कैमरा सिर्फ सेल्फी के दौरान ही दिखेगा। नॉर्मल इस्तेमाल में कैमरे का पता नहीं चलेगा। कैमरे के पारदर्शी बनाने के लिए कई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है।

फोन में MyOS 11 है जो कि एंड्रॉयड 11 पर आधारित है। इसमें स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर, 12 जीबी रैम और 256 जीबी की स्टोरेज है। यह फोन फ्यूजन मेमोरी के साथ आता है जिसकी मदद से स्टोरेज को खाली करके रैम को 5 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

ZTE Axon 30 5G का कैमरा
इसमें चार रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/1.79 है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

ZTE Axon 30 5G की बैटरी
इसमें 4200mAh की बैटरी है जो 55W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G, Wi-Fi 6, USB टाईप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ v5.1 है। फोन का वजन 189 ग्राम है।