कोटा संभाग को कोरोना वेक्सीन की 83 हजार डोज और मिली

0
348

कोटा। राज्य सरकार ने बुधवार को कोटा संभाग को वैक्सीन की बड़ी खेप दी है। दोनों तरह की वैक्सीन मिलाकर संभाग के चारों जिलों को 83 हजार डोज दी गई है, इनमें से 19600 डोज कोटा जिले की है। शेष खुराक संभाग के बारां, बूंदी और झालावाड़ जिलों को दी जाएगी। चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वैन देर रात वैक्सीन लेकर कोटा पहुंच गई।

अब अगले कुछ दिनों के लिए कोटा जिले में टीकाकरण सामान्य तरह से चल पाएगा। उधर, बुधवार को 64 साइट पर टीकाकरण हुआ, इनमें 2626 को पहली और 1571 लाभार्थियों ने दूसरी डोज लगाई गई। सीएमएचओ डॉ. बीएस तंवर ने बताया कि पहली डोज लगवाने वालों में 60 वर्ष से अधिक के 2205 तथा 45 से 60 वर्ष आयु के गंभीर बीमारी से ग्रसित 260 व्यक्ति शामिल थे।

इसी तरह छूटे हुए हेल्थ वर्कर्स में 70 व फ्रंटलाइन वर्कर्स में 91 ने भी पहली डोज लगवाई। जबकि दूसरी डोज लगवाने वालों में 166 हेल्थ वर्कर्स व 1405 फ्रंट लाइन वर्कर्स शामिल रहे। अब तक 1225 सेशन में 59029 को पहली डोज लग चुकी है। इनमें 15891 हेल्थ वर्कर्स, 15010 फ्रंट लाइन वर्कर्स, 60 वर्ष से अधिक के 26067 तथा गंभीर बीमार 45 से 60 के 2061 व्यक्ति शामिल हैं। जबकि 15369 को दूसरी डोज लगी है।

कल के लिए 34 साइट तय
सीएमएचओ ने बताया कि गुरुवार को अवकाश होने से शुक्रवार को वैक्सीनेशन होगा, जिससे 12 मार्च को 34 साइट्स पर कोविड टीकाकरण होगा। इनमें 12 प्राइवेट अस्पताल तथा 22 सरकारी साइट्स है।

आज 15 साइट पर लगेगा टीका
गुरुवार को राजकीय अवकाश होने के कारण केवल शहर की 15 साइट पर ही कोविड टीकाकरण सेशन होंगे। इन साइट्स में 12 प्राइवेट अस्पताल व 3 सरकारी साइट शामिल हैं। प्राइवेट अस्पतालों में अनिता आई हॉस्पिटल, सुवि आई, डीडी आई, कोटा आई हॉस्पिटल, गेस्ट्रो केयर हॉस्पिटल, कोटा ट्रोमा, खंडेलवाल नर्सिंग होम, एसएन पारीक, ओपेरा, चांदनी, जैन सर्जिकल, कोटा हार्ट हॉस्पिटल तथा सरकारी साइट्स में न्यू मेडिकल कॉलेज एसएसबी, आईएमए हॉल (जेकेलोन), जिला अस्पताल रामपुरा शामिल हैं।

पॉजिटिव मरीजों के मामले में कोटा तीसरे नंबर पर
काेटा में बुधवार काे 24 नए काेराेना पाॅजिटिव मरीज आए हैं। बीते कुछ दिनाें से राेजाना मरीजाें का औसत 10 से 12 चल रहा था, लेकिन बुधवार काे नए मरीजाें की संख्या दाेगुनी सामने आई है। अब कोटा में एक्टिव केस बढ़कर 218 हो गए हैं। राज्य में एक्टिव मरीजों के मामले में कोटा तीसरे नंबर पर है, पहले नंबर पर जयपुर और दूसरे नंबर पर डूंगरपुर है। जिससे यह बात प्रमाणित है कि काेटा में संक्रमण है, लाेगाें काे अभी भी पूरी सावधानी बरतने की जरूरत है।

चिकित्सा विभाग के सूत्राें ने बताया कि बुधवार की रिपाेर्ट में महावीर नगर थर्ड, पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर, नारकोटिक्स कॉलोनी, केशवपुरा, गणेश तालाब बसंत विहार, न्यू कॉलोनी गुमानपुरा, लैंडमार्क कुन्हाड़ी, छावनी, महावीर नगर फर्स्ट, बालिता रोड, गढ़ेपान, बोरखेड़ा क्षेत्रों से मरीज रिपोर्ट हुए हैं।