RailTel के IPO को मिला 42.39 गुना सब्सक्रिप्शन, जानिए कब होगी लिस्टिंग

0
1276

नई दिल्ली। टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (RailTel Corporation of India Limited) के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को गुरुवार तक कुल 42.39 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ। कंपनी का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 16 फरवरी को खुला था और इसे सब्सक्राइब करने की आखिरी तारीख 18 फरवरी थी। कंपनी के आईपीओ का आकार 819.24 करोड़ रुपये का है। कंपनी ने 6,11,95,923 शेयरों के लिए बोलियां आमंत्रित की थी जबकि उसे 2,59,42,43,370 शेयरों के लिए बोलियां हासिल हुईं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE पर उपलब्ध आंकड़ों से इस बात की जानकारी मिलती है।

क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स (QIBs) श्रेणी में कंपनी के आईपीओ को 65.14 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। वहीं, नॉन-इंस्टीच्युशनल इंवेस्टर्स श्रेणी में कंपनी के आईपीओ को 73.25 गुना और रिटेल इंडिविजुअल इंवेस्टर्स (RIIs) की कैटेगरी में 16.78 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ।

यह पब्लिक इश्यू 8,71,53,369 इक्विटी शेयरों के लिए था। कंपनी ने प्रत्येक शेयर के लिए 93-94 रुपये की कीमत तय की थी। ICICI Securities, IDBI Capital Markets & Securities Limited और SBI Capital Markets इस IPO के मैनेजर हैं। इस इनिशियल पब्लिक ऑफर के माध्यम से सरकार के 8,7,153,369 करोड़ इक्विटी शेयरों का आवंटन ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिए किया जाएगा। इस तरह सरकार कंपनी में से अपनी 27.16 फीसद हिस्सेदारी कम करेगी।

रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर पुनीत चावला ने कहा, ”सभी श्रेणियों में निवेशकों से मिली उत्साहजनक प्रतिक्रिया काफी सुखद अनुभूति देने वाली है।”इस आईपीओ के अलॉटमेंट और लिस्टिंग पर सभी विश्लेषकों की निगाहें लगी हुई हैं। विभिन्न ब्रोकरेज कंपनियों के मुताबिक इस आईपीओ के तहत शेयरों का आवंटन 23 फरवरी तक पूरा हो सकता है। वहीं, इस आईपीओ की लिस्टिंग 26 फरवरी को हो सकती है।