नई दिल्ली। आजकल हर एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर जीमेल अकाउंट का मालिक होता है और अधिकतर लोगों के लिए यह बड़ा ही उपयोगी साबित होता है। जीमेल पर महत्वपूर्ण मेल के साथ बैंक संबंधी जानकारियां भी आती हैं। ऐसे में अगर आपकी जीमेल के एक्सेस किसी और के पास हैं तो यह बड़ी परेशानी की बात साबित हो सकती है। या फिर गलती से किसी ने पासवर्ड हैक कर लिया है तो भी आपके लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती है। लेकिन आप बड़ी ही आसानी से खुद जांच सकते हैं कि आपकी मेल आईडी किसने और कहां से लॉगइन कर रखी है।
अपनी जीमेल आईडी की लॉगइन डिटेल्स जानने के लिए आपको सबसे पहले अपनी जीमेल आईडी पर जाना होगा। या फिर फिर कंप्यूटर या लैपटॉप में अपनी जीमेल आईडी लॉगइन करें। इसके बाद स्क्रॉल करते हुए सबसे नीचे जाएं। इसके बाद दाईं तरफ बॉटम में एक Details लिखा मिलेगा, उस ऑप्शन पर क्लिक कर दें। इसके बाद एक पॉपअप विंडो खुलेगी, जिसमें आपकी मेल के लॉगइन की सारी डिटेल होगी। साथ ही इसमें लोकेशन और आईपी एड्रेस भी मिलेगा।
संदिग्ध डिवाइस से ऐसे करें लॉगइन
आपको कोई संदिग्ध एक्टिविटी दिखती है तो तुरंत ऊपर दिए गए सिक्योरिटी चेकअप पर क्लिक कर दें। इसके बाद आप देख सकते हैं कि किन-किन डिवाइसों में आपका अकाउंट लॉगइन है। अगर उनमें से आपका कोई डिवाइस नहीं है तो उसके सामने दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करके साइनआउट कर सकते हैं।
जीमेल पर कॉन्फिडेंशियल मेल ऐसे भेजें
अगर आप किसी को जरूरी डॉक्यूमेंट या फिर कोई जरूरी जानकारी भेजना चाहते हैं लेकिन इस बात पर भी ध्यान देना चाहते हैं कि कहीं कोई उसको फॉरवर्ड न कर दे या फिर उसका प्रिंटआउट न निकाल ले तो आप कॉन्फिडेंशियल मेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऐसे इस्तेमाल करें कॉन्फिडेंशियल मेल
इसके लिए पहले जीमेल आईडी पर जाएं और मेल कंपोज मेल पर क्लिक करें। इसके बाद मेल भेजने के लिए एक बॉक्स खुलेगा। इसमें नीचे की तरफ लॉक और घड़ी का आइकन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करते ही आप ईमेल डिलीट करने की समय सीमा निर्धारित कर सकते हैं। इसमें एक दिन से लेकर पांच साल तक का समय सेट किया जा सकता है। इसके बाद आप अपना मेल किसी को भी निश्चिंत होकर भेज सकते हैं।