कोटा। भामाशाह अनाज मंडी में बुधवार को मंडी प्रांगण में सिर्फ गेहूं का विक्रय होगा। सभी व्यापारियों द्वारा गेहूं बिना किसी प्रतिबंध के असीमित मात्रा में मंगाया जा सकेगा। इसके लिए टोकन की आवश्यकता नहीं होगी। कोटा ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश राठी बताया कि कृषि उपज मंडी समिति के निर्देशानुसार इस सप्ताह के लिये बुधवार से नीलामी प्रक्रिया में परिवर्तन किये गये हैं।
उन्होने बताया कि 28 मई को गेहूं नही मंगाया जायेगा। अन्य पांच जिंस धान, धनिया, चना, सरसों एवं सोयाबीन असीमित मात्रा में बिना किसी प्रतिबंध के मंगाई जा सकेगी इसके लिए टोकन की आवश्यकता नहीं होगी। इसी क्रम से शुक्रवार को पुनः सिर्फ असीमित गेहूं तथा शनिवार को पुनः असीमित मात्रा में धान, धनिया, चना, सरसों एवं सोयाबीन बुलाई जा सकेगी।
उन्होने बताया कि लहसुन पूर्ववत टोकन द्वारा प्रति ग्रुप एक साधन बुलाया जा सकेगा, लहसुन का विवरण मंगाने हेतु संस्था द्वारा सूचना दी जायेगी, तभी विवरण भेजें।मंगलवार को बुलाये जाने वाले लहसुन के टोकन तैयार हैं। परन्तु मंडी में लहसुन के विक्रय एवं उठाव की स्थिति को देखकर ही उनका वितरण किया जावेगा।
गुरुवार से मंडी प्रांगण में थप्पी लगे हुऐ उड़द का प्रतिदिन विक्रय किया जा सकेगा।सभी जिंसों का नीलामी समय एवं स्थान समय से सूचित कर दिया जायेगा। मंगलवार को बुलाये जाने वाले माल के टोकन सायं 6 बजे से मंडी समिति कार्यालय से प्राप्त कर लेवें।
26 मई, मंगलवार से किसानों के कृषि जिंसों के प्रवेश हेतु गेट प्रतिदिन रात्रि 11 बजे से प्रातः 6 बजे तक खुलेंगे एवं प्रातः 6 बजे से प्रातः 10 बजे तक बंद रहेंगे। इसके पश्चात प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक कृषि जिंसों को प्रवेश दिया जायेगा तथा दोपहर 1 बजे से रात्रि 11 बजे तक गेट बंद रहेगा। इस दौरान मंडी प्रांगण में नीलामीशुदा कृषि जिंसों का उठाव होगा।
माल को स्वयं विक्रय करें
उन्होंने बताया कि प्रयास करके अपनी आढ़त में आये माल को स्वयं विक्रय करें ताकि किसान से हमारे भावनात्मक आत्मीय संबंध भी बने रहें तथा सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना हो सके।