सेंसेक्स 496 अंक उछलकर 41,172 के पार, निफ्टी 12,141 पर

0
618

नई दिल्ली। अमेरिका-ईरान में बढ़ते टेंशन से उबरते हुए शेयर बाजार में आज जोरदार रिकवरी देखने को मिली। निवेशकों ने निचले स्तर पर जमकर खरीदारी की और बाजार कल के गिरावट से उबरते हुए 400 अंकों की तेजी पर कारोबार कर रहा है। खाड़ी देशों में तनाव के कारण सोमवार को बाजार में निवेशकों करीब 3 लाख करोड़ रुपये डूब गए थे लेकिन आज हुई जमकर खरीदारी के कारण बाजार हरे निशान में आ गया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 41,230.14 को हाई छुआ था।

निचले स्तर पर बढ़ी खरीदारी
बाजार में निचले स्तर पर खरीदारी और तेल कंपनियों के शेयर में आए उछाल के कारण बाजार में तेजी देखने को मिली। सुबह 9.50 बजे सेंसेक्स 496 अंकों की तेजी के साथ 41,172 पर ट्रेड करता दिखा। 30 में 27 शेयर ग्रीन जोन में ट्रेड कर रहे थे। कारोबार के दौरान यह 41230 के स्तर तक पहुंचा था। इंडसइंड बैंक, एसबीआई और टाटा स्टील टॉप गेनर्स हैं और टेक महिन्द्रा, टीसीएस और एचसीली टॉप लूजर्स हैं।निफ्टी करीब 147 अंकों की तेजी के साथ 12,141 पर ट्रेड कर रहा था। 50 में 46 शेयर तेजी के साथ ट्रेड करता दिखा। वेदांता, ZEEL और इंडसइंड बैंक टॉप गेनर्स हैं, वहीं टेक महिन्द्रा, एचसीएल और विप्रो टॉप लूजर्स हैं।

सोमवार को क्या रहा बाजार का हाल
सोमवार को अमेरिका तथा ईरान के बीच का तनाव बाजार पर भारी पड़ा, जिसकी वजह से बीएसई का सेंसेक्स 787.98 अंकों (1.90%) की गिरावट के साथ 40,676.63 पर बंद हुआ। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 233.60 अंक (1.91%) लुढ़ककर 11,993.05 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,378.34 का ऊपरी स्तर तथा 40,613.96 का निचला स्तर छुआ था। वहीं, निफ्टी ने 12,179.10 का उच्च स्तर और 11,974.20 का निम्न स्तर छुआ।