कोटा मंडी: लिवाली के अभाव में धान 1509 का भाव 50 रुपए लुढ़का

0
1760

कोटा। भामाशाह मंडी में सोमवार को लिवाली के अभाव में धान 1509 का भाव 50 रुपये प्रति क्विंटल ढीला रहा । अन्य जिंसों के भाव मामूली घट-बढ़ पर सामान्य रहे। मंडी में सभी जिंसों की मिलाकर 25 हजार बोरी की आवक रही।

गेहूं मिल 1850 से 1950 लोकवान 1900 से 2000 पीडी 1900 से 2000 गेहूं टुकडी 1950 से 2100 मक्का न‌ई 1800 से 2100 जौ 1400से 1950 ज्वार 1300 से 3700 ।रुपये प्रति क्विंटल। धान सुगंधा 2400 से 2651 पूसा 1 2300 से 2730 पूसा 4 (1121) 2700 से 3475 धान लाजवाब ( 1509 ) 2600 से 3151 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन 2500 से 3705 सरसो पुरानी 3400 से 3501 सरसों न‌ई 2800से 3600 अलसी 3600 से 3800 तिल्ली 9000 से 11200 रुपये प्रति क्विंटल। मैथी 2500 से 3450 कलौजी 6500 से 8800 धनिया बादामी 4500 से 4800 ईगल 4800 से 5131 रंगदार 5500 से 5800 रुपये प्रति क्विंटल। लहसुन 300 से 2800 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

मूंग 3500 से 5000 उड़द 1500 से 4200 चना 3300 से 3750 चना काबुली 3000 से 4400 चना पेपसी 3800 से 3800 चना मौसमी 3000 से 3950 मसूर 3000 से 3600 रुपये प्रति क्विंटल। ग्वार 2500 से 3800 रुपये प्रति क्विंटल।

कोटा सर्राफा
चांदी 40600 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना केटबरी 34050 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 39720 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 34220 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 39920 रुपये प्रति तोला।