Coriander: निर्यात घटने एवं सुस्त कारोबार से धनिया की कीमतों में तेजी का माहौल नहीं

0
11

कोटा। Coriander Sowing: प्रमुख उत्पादक राज्यों- गुजरात, राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में धनिया की बिजाई लगभग समाप्त होने के बाद अब सबका ध्यान मौसम पर केन्द्रित हो गया है। गुजरात में इसका क्षेत्रफल घट गया है लेकिन वहां मौसम की हालत सामान्य बताई जा रही है। धनिया का कारोबार सुस्त पड़ गया है।

घरेलू प्रभाग में व्यापारिक गतिविधियों में ज्यादा सक्रियता नहीं देखी जा रही है और निकट भविष्य में लगभग ऐसी ही हालत बरकरार रह सकती है। कीमतों में तेजी का माहौल नहीं होने से मंडियों में आवक घटने लगी है क्योंकि उत्पादक अपने स्टॉक की सीमित बिक्री कर रहे हैं।

राजस्थान की रामगंज मंडी में 2000-2500 बोरी तथा बारां मंडी में 300-350 बोरी धनिया की औसत दैनिक आवक हो रही है। कुछ समय पूर्व दिसावरी व्यापरियों तथा निर्यातकों की लिवाली से कीमतों में थोड़ी बहुत तेजी आई थी लेकिन बाद में बाजार शांत हो गया।

गुजरात तथा राजस्थान में धनिया का उत्पादन इस बार लगभग सामान्य होने की उम्मीद है। गुजरात में इसका रकबा 1.25 लाख हेक्टेयर पर पहुंचने की सूचना मिल रही है जो पिछले साल के बिजाई क्षेत्र 1.27 लाख हेक्टेयर से केवल 2 हजार हेक्टेयर कम है।

धनिया का निर्यात प्रदर्शन काफी कमजोर चल रहा है। मसाला बोर्ड के आंकड़ों से पता चलता है कि अप्रैल-सितम्बर 2024 की छमाही में देश से केवल 29,661 टन धनिया का निर्यात हो सका जो वर्ष 2023 के इन्हीं महीनों के कुल शिपमेंट 71,931 टन से बहुत कम है।

इसके फलस्वरूप धनिया की निर्यात आय भी समीक्षाधीन अवधि में 592.27 करोड़ रुपए से लुढ़ककर 309.40 करोड़ रुपए पर अटक गई। धनिया का भाव 6000-7000 रुपए प्रति क्विंटल के बीच उत्पादक मंडियों में चल रहा है।