Redmi 11A फोन 50 MP के बैक कैमरे के साथ होगा लांच, जानिए फीचर्स

0
182

नई दिल्ली। चाइनीज कंपनी Xiaomi अपनी Redmi सीरीज से एक नया स्मार्टफोन Redmi 11A को लांच कर सकती है। यह फोन पहले चीन में लांच होगा और उसके बाद भारत समेत अन्य देशों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

संभावित फीचर्स: इस फोन में 6.7 इंच की स्क्रीन का डिस्प्ले मिल सकता है। इस फोन में 720 x 1,650 पिक्सेल का resolution हो सकता है। कंपनी इस फोन में ओक्टा कोर प्रोसेसर लगा सकती है। कंपनी नए रेडमी फोन को एक साथ कई वेरिएंट में लांच कर सकती है। इनमें 2 GB रैम 32 GB स्टोरेज, 4 GB रैम 64 GB स्टोरेज, 6 GB रैम, 128 GB स्टोरेज, 8 GB रैम,128 GB स्टोरेज और 12 GB रैम, 256 GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल के नाम शामिल हैं। इसके अलावा फोन में 512 GB तक की एक्सपेंडेबल स्टोरेज का भी विकल्प मिल सकता है।

कैमरा सेटअप: रिपोर्ट के अनुसार यह फोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है, जिसमें फोन का मेन बैक कैमरा 50 MP का मिल सकता है। तो वहीं फोन में 5 MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

बैटरी: इस फोन में 4,900 mAh की बैटरी मिल सकती है। फोन का वजन 192 ग्राम हो सकता है। इसके अलावा इस फोन में ब्लूटूथ, वाई फाई, डुअल सिम,फिंगर प्रिंट सेंसर जैसे सभी फीचर्स के होने की उम्मीद हैं।

कीमत: फोन के सभी फीचर्स मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर बताए गए हैं। शाओमी ने अभी तक खुद फोन के किसी भी फीचर या इसके लांच की कोई जानकारी नहीं दी है। इसी तरह फोन की कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन फोन के लांच के बाद ही इसके सटीक फीचर्स और कीमत का पता चल पाएगा।