6GB रैम और 24.8 MP सेल्फी कैमरे के साथ Vivo S1 लॉन्च

0
1224

नई दिल्ली।चीन की स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने अपनी S सीरीज का पहला स्मार्टफोन Vivo S1 लॉन्च कर दिया है। इस नए फोन में 6.53 इंच डिस्प्ले, 6GB रैम और 24.8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे जैसी कई खूबियां दी गई हैं। चीन में वीवो की वेबसाइट पर इसे लिस्ट किया गया है, जहां पर इसकी प्री-बुकिंग 1 अप्रैल से और बिक्री 3 अप्रैल से शुरू होगी। यह जबरदस्त फोन आइस लेक ब्लू और पेट पिंक कलर में उपलब्ध होगा। जानें, फोन के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत…

Vivo S1 के स्पेसिफिकेशन्स
Vivo S1 में 6.53 इंच का फुल-एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 1080×2340 पिक्सल है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.95 प्रतिशत है। ऐंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड फनटच ओएस 9 पर चलने वाले इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर के साथ माली-जी72 जीपीयू दिया गया है।

फोन में 6GB रैम और 128GB की स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। बात की जाए कैमरे की तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एफ/1.78 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का एक तीसरा सेंसर दिया गया है जिसका अपर्चर एफ/2.4 है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन में 25 मेगापिक्सल का पॉप-अप फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर एफ/2.0 है।

फोन में 3,940 एमएएच की बैटरी दी गई है, साथ ही सिक्यॉरिटी के लिए बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी-ओटीजी, जीपीएस और ग्लोनॉस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। चीन में Vivo S1 की कीमत 2,298 चीनी युआन (करीब 23,580 रुपये) है। भारत में इस स्मार्टफोन को कब लॉन्च किया जाएगा, फिलहाल इस बारे में कंपनी ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।