कैमरे की जरूरत खत्म कर देगा 64 मेगापिक्सल Realme XT स्मार्टफोन

0
1364

नई दिल्ली।चीन की कंपनी रियलमी ने अपना नया फोन Realme XT लॉन्च किया है। Realme XT की खास बात यह है कि इसमें 64 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। 64 मेगापिक्सल कैमरे के साथ भारत में लॉन्च होने वाला यह पहला स्मार्टफोन है। Realme XT की शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन की पहली सेल 16 सितंबर को दोपहर 12 बजे शुरू होगी।

15,999 रुपये है शुरुआती कीमत
रियलमी ने Realme XT को तीन वेरियंट में लॉन्च किया है। 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 15,999 रुपये है। वहीं, 6GB रैम और 64 GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये है। जबकि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 18,999 रुपये है।

फोन के बैक में हैं 4 कैमरे
Realme XT स्मार्टफोन के बैक में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। यानी, फोन के बैक में 4 कैमरे दिए गए हैं। फोन के बैक में 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है। इसके अलावा, फोन के बैक में 8 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है।

16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का SonY iMX 471 सेंसर दिया गया है। फ्रंट कैमरे में आर्टिफिशल इंटेलीजेंस (AI) ब्यूटीफिकेशन फीचर भी है। इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। रियलमी XT के बैक में गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ 3D ग्लास दिया गया है।

फोन अनलॉक होने में लगते हैं सिर्फ 334 मिली सेकंड
Realme XT स्मार्टफोन पर्ल व्हाइट और पर्ल ब्लू कलर में मिलेगा। इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोन को अनलॉक होने में 334 मिली सेकंड का समय लगता है। Realme XT स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 712 AIE प्रोसेसर दिया गया है।

फोन में 4,000 mAh की बैटरी
Realme XT में 4000mAh की बैटरी दी गई है जो 20 वॉट VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। कंपनी का कहना है कि यह स्मार्टफोन 80 मिनट में 0 से 100 पर्सेंट चार्ज हो जाता है। कंपनी का दावा है फोन की बैटरी ऑल-डे यूज के लिए पर्याप्त है।