4 रियर कैमरे और 20X जूम के साथ Oppo Reno 2 होगा लॉन्च

0
787

नई दिल्ली। चीन की कंपनी ओप्पो (Oppo) भारत में अपना नया स्मार्टफोन ला रही है। यह Oppo Reno 2 Series होगी। नया स्मार्टफोन Oppo Reno का नेक्स्ट जेनरेशन होगा। कंपनी Oppo Reno 2 Series को 28 अगस्त को लॉन्च करेगी। Oppo ने ट्वीट के जरिए Oppo Reno 2 के लॉन्च को कन्फर्म किया है। साथ ही, कंपनी ने लॉन्च इवेंट के मीडिया इनवाइट्स भी भेजने शुरू कर दिए हैं।

ट्वीट की गई इमेज में Series लिखा है, ऐसे में कंपनी एक से ज्यादा स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने इससे पहले Oppo Reno सीरीज में Oppo Reno और Oppo Reno 10x Zoom लॉन्च किए थे। इस स्मार्टफोन को सबसे पहले भारत में लॉन्च किया जा रहा है। Oppo Reno 2 में 20X जूम मिलेगा। साथ ही, इस स्मार्टफोन के बैक में 4 कैमरे लगे होंगे।

फोन में होगा शार्क फिन राइजिंग कैमरा
टीजर पोस्टर से पता लगता है कि नए स्मार्टफोन में Oppo Reno सीरीज की तरह ही शार्क फिन राइजिंग कैमरा होगा। लीक रिपोर्ट्स में कहा गया है कि Oppo Reno 2 क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर से पावर्ड होगा। फोन में 8GB की रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज हो सकता है। इसके अलावा, फोन में 4,065 mAh की बैटरी हो सकती है। 28 अगस्त को लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन में 6.43 इंच का एमोलेड डिस्प्ले हो सकता है।

ओप्पो ने इस साल मई में Reno Series भारत में पेश की थी। कंपनी उस समय Oppo Reno और Oppo Reno 10X जूम लेकर आई थी। Oppo Reno 10X जूम के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 39,990 रुपये है। वहीं, 8GB रैम और 256 GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 49,990 रुपये है। जबकि Oppo Reno का सिंगल वेरियंट आया था। इसकी कीमत 32,990 रुपये है।