4 रियर कैमरे और 12GB रैम के साथ वन प्लस 8 प्रो लॉन्च

0
827

नई दिल्ली। वनप्लस फैंस का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ। कंपनी ने एक ऑनलाइन इवेंट में अपना फ्लैगशिप फोन वनप्लस 8 प्रो लॉन्च कर दिया। वनप्लस 8 प्रो (OnePlus 8 Pro) इस सीरीज का सबसे पावरफुल फोन है। यह फोन 120Hz फ्लूइड डिस्प्ले, मैट फ्रॉस्टेड टच के साथ लॉन्च किया गया है। वनप्लस 8 प्रो तीन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा।

यह फोन अल्ट्रामरीन ब्लू, ऑनिक्स ब्लैक और ग्लैशियर ग्रीन में खरीदा जा सकेगा। फोन में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। आइए जानते हैं वनप्लस के इस सबसे पावरफुल फोन में क्या खास है।

वनप्लस 8 प्रो की कीमत
वनप्लस 8 प्रो में 8GB\12GB रैम और 128GB\256GB स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है। वनप्लस 8 प्रो के 8 जीबी व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 899 डॉलर (करीब 68,200 रुपये) व 12 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 999 डॉलर (करीब 75,800 रुपये) है।

120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले
वनप्लस 8 प्रो में 6.78 इंच QHD+ डिस्प्ले जिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपॉर्ट के साथ आता है। 120Hz रिफ्रेश रेट से यूजर को ज्यादा स्मूद एनिमेशन, स्क्रॉलिंग और बेहतर नेविगेशन एक्सपीरियंस मिलता है।

फोन में 48MP के दो कैमरे
इस फोन के रियर में चार कैमरे दिए गए हैं। वनप्लस 8 प्रो को कंपनी ने 48MP के दो सेंसर के साथ पेश किया है। फोन में 48MP का मेन कैमरा दिया गया है जिसमें कस्टम मेड सोनो सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा 48MP का वाइड एंगल लेंस भी फोन में मौजूद है जो 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आता है। फोन में टेलिफोटो लेंस भी दिया गया है जो 30X डिजिटल जूम के साथ आता है। इसके अलावा फोन के रियर में यूनीक कलर फिल्टर कैमरा भी दिया गया है।

ऑटोमेटिक ब्राइटनेस के लिए नए सेंसर
वनप्लस ने बेहतर ऑटोमेटिक ब्राइटनेस के लिए 8 pro smartphone के डिस्प्ले के फ्रंट और बैक में नए सेंसर्स का इस्तेमाल किया है जिससे यूजर को पहले से बेहतर ऑटोमेटिक ब्राइटनेस का अनुभव मिल सके।