27 मार्च की हड़ताल के समर्थन में बैंक कर्मियों ने प्रदर्शन किया

0
924

कोटा। बैंक कर्मी संगठन एआईबीईए तथा अधिकारी संगठन एआइबीओए के आह्वान पर 27 मार्च की प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल को लेकर आज बैंक कर्मी एवं अधिकारियों ने ओरिएण्टल बैंक ऑफ कॉमर्स की घोड़ेवाले बाबा चौराहे स्थित एरोड्राम सर्किल शाखा के समक्ष प्रदर्शन किया

यह हड़ताल 10 बैंकों पंजाब नेशनल बैंक,यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया,केनरा बैंक,इंडियन बैंक,सिंडिकेट बैंक,आंध्र बैंक,इलाहाबाद बैंक,कॉर्पोरेशन बैंक,ओरिएण्टल बैंक ऑफ कॉमर्स तथा यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के आपस में विलय के प्रस्ताव को रद्द करने, छह बैंक सिंडिकेट बैंक,इलाहाबाद बैंक,आंध्र बैंक, कारपोरेशन बैंक ओरिएण्टल बैंक ऑफ कॉमर्स तथा यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया को बंद करने का प्रस्ताव वापस लेने, आईडीबीआई बैंक के निजीकरण को रोकने, बड़े ऋणों की वसूली करने जमाओं पर ब्याज दर बढ़ाने तथा बैंक सेवा प्रभार घटाने की मांग को लेकर की जा रही है।

प्रदर्शनकारी बैंक कर्मी एवं अधिकारियों को एआईबीईए के जनरल कौंसिल मेंबर ललित गुप्ता, राजस्थान प्रदेश बैंक एम्प्लाइज यूनियन जिलाध्यक्ष अशोक ढल, सचिव पदम पाटोदी, क्षेत्रीय सचिव डीएस साहू, पीसी गोयल, अनिल ऐरन,राम लाल पंवार, हेमराज सिंह गौड़, यतीश शर्मा तथा अधिकारी नेताओं बृजमोहन कुँवल तथा ललित पाटीदार ने संबोधित किया।