12 महीने में पहली बार पेट्रोल 71 के नीचे, जानिए आज के दाम

0
960

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें गिरने से शुक्रवार को भी पेट्रोल-डीजल के दाम नीचे आए और पेट्रोल के दाम इस साल जनवरी के बाद पहली बार 71 रुपये लीटर से नीचे आए हैं। दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल 70.92 रुपये लीटर रहा।

इससे पहले लगातार 13 दिनों तक रोजाना पेट्रोल और डीजल के दाम घटने के बाद बुधवार को कीमतों में स्थिरता रही थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कच्चे तेल के दाम में नरमी का रुख बना हुआ है, जिससे पेट्रोल और डीजल में आगे भी राहत मिलने की उम्मीद है। ब्रेंट क्रूड का भाव अब भी 60 डॉलर प्रति बैरल से नीचे बना हुआ है।

दिल्ली और मुंबई में शुक्रवार को पेट्रोल के भाव में 40 पैसे प्रति लीटर, जबकि कोलकाता में 39 पैसे चेन्नई में 42 पैसे लीटर की कटौती हुई। इस तरह दिल्ली में पेट्रोल 70.92 रुपये लीटर के स्तर पर आ गया। इससे पहले 13 जनवरी को पेट्रोल के दाम इसी स्तर पर रहे थे। डीजल की कीमतों में भी 41 पैसे की कमी आई और दिल्ली में इसकी कीमत 65.55 रुपये लीटर पहुंच गई।