Saturday, May 4, 2024
Home Blog Page 2136

रामगंजमंडी/ लिवाली निकलने से धनिया 100 से 150 रुपये तेज रहा

रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को धनिया की करीब 11000 बोरी आवक हुई। स्टाकिस्टों के समर्थन से धनिया का भाव 100 से 150 रुपये प्रति क्विंटल उछल गया। कारोबारी सूत्रों के अनुसार बाजार सभी तरह के मालों में आज भी 200 से 250 रुपये की तेजी के साथ खुले थे, जिसमें बाद में 100 रुपये का करेक्शन देखने को मिला। लेवाली आज भी जबरदस्त बनी रही। हल्के व चालू टाइप के मालो में अधिक डिमांड रही।

वहीं अच्छे रंगदार मालो में भी लेवाली काफी अच्छी दिखाई दी। ऑल-ऑवर बाजार नए पुराने सभी तरह के मालो में 100 से 150 रु की तेजी के साथ अच्छी मजबूती पर बने हुए रहे। धनिया की विभिन्न किस्मों के भाव इस प्रकार रहे-

नया गीला 5200 से 6000 रुपये, बादामी ड्राई 5900 से 6250 रुपये, ईगल 6350 से 6850 रुपये, स्कूटर 7000 से 7400 रुपये, रंगदार 7800 से 9500 रुपये, बेस्ट ग्रीन 10500 से 13800 रुपये, पुराना चालू 5300 से 5600 रुपये, बादामी 5700 से 5900 रुपये, ईगल 5950 से 6200 रुपये और स्कूटर 6300 से 6500 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

चना, सरसों खरीद की प्रक्रिया शुरू करे सरकार: भाकिसं

कोटा। भारतीय किसान संघ की ओर से गुरूवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। प्रचार प्रमुख आशीष मेहता ने बताया कि ज्ञापन में चना और सरसों खरीद के लिए प्रक्रिया प्रारंभ करने की मांग की गई। प्रान्त महामंत्री जगदीश कलमंडा, जिलाध्यक्ष गिरीराज चौधरी, जिला प्रचार प्रमुख रूपनारायण यादव, हेमराज नागर, देवीशंकर गुर्जर के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने कहा कि हाड़ौती क्षैत्र में चना और सरसों की फसल मंडियों में आना प्रारंभ हो गई है। लेकिन, सरकारी खरीद के लिए अभी तक पंजीयन की प्रक्रिया भी प्रारंभ हीं हुई है।

भारतीय किसान संघ ने आशंका जताई है कि खरीद प्रक्रिया में देरी होने पर किसानों को चना और सरसों को बिना समर्थन मूल्य के औने पौने दामों पर बेचने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। अभी रामगंजमंडी क्षैत्र में 700 से 800 क्विण्टल कृषि जिंस रोजाना आ रही है। जिस पर सरकारी खरीद प्रक्रिया प्रारंभ न होने से उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। भारतीय किसान संघ ने कहा कि पटवारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल चल रही है। जिससे किसानों को गिरदावरी की प्रतिलिपि भी नहीं मिल पा रही है। जिसके अभाव में रजिस्ट्रेशन भी नहीं हो पाएगा। ऐसे में वैकल्पिक व्यवस्था किए जाने की आवश्यकता है। ज्ञापन में बिजली के बिल जमा नहीं कराने पर किसानों के कनेक्शन काटे जाने पर रोक लगाने की भी मांग की।

छह माह में दिए जाएं बिजली बिल
ज्ञापन में भारतीय किसान संघ की मांगों को बजट में जगह दिए जाने पर सरकार को धन्यवाद भी दिया गया। उन्होंने कहा कि बिजली बिल पर दी जाने वाली सब्सिडी सभी कृषि उपभोक्ताओं को बिना भेदभाव दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों की कोई निश्चित मासिक आय नहीं होती है। ऐसे में, सरकार की ओर से दो माह में बिजली बिल दिए जाने की घोषणा न्यायसंगत नहीं है। किसान का बिजली का बिल फसल आने पर ही जमा करा सकता है। ऐसे में या तो बिजली बिल पर पेनल्टी माफ कर कनेक्शन काटे जाने पर रोक लगे। यदि ऐसा संभव न हो तो बिजली का बिल छह माह में दिया जाए।

मुकेश अंबानी के घर के पास मिली खतरनाक जिलेटिन स्टिक्स, जानें फिर क्या हुआ

मुंबई। रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी के घर के पास विस्‍फोटकों से भरी जो कार मिली, वो चोरी की थी। कार के भीतर से एक बैग मिला जिस पर ‘मुंबई इंडियंस’ लिखा हुआ था। एक चिट्ठी भी मिली है जिसमें अंबानी को धमकी दी गई थी। एबीपी न्‍यूज के मुताबिक चिट्ठी में लिखा था, “नीता भाभी और मुकेश भैया फैमिली, यह एक झलक है।

अगली बार ये सामान पूरा होकर आएगा। पूरी फैमिली को उड़ाने के लिए इंतजाम हो गया है, संभल जाना।” चैनल ने पुलिस सूत्रों के हवाले से दावा किया गाड़ी पार्क करने वाले ने करीब एक महीने तक यहां की रेकी की थी।

बता दें कि मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली 20 जिलेटिन स्टिक्स के जरिए यहां पर किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की कोशिश थी। जिलेटिन स्टिक्स एक विस्फोटक के रूप में जानी जाती हैं, जिनका इस्तेमाल इंडस्ट्रियल यूज में होता है। हालांकि कई बार आतंकी घटनाओं के लिए दहशतगर्द इनका इस्तेमाल कर चुके हैं।

जिलेटिन स्टिक लदी कार कब्जे में ली गई
मुंबई में देश के उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास संदिग्ध कार में विस्फोटक सामग्री मिलने के बाद इलाके में अलर्ट हो गया है। वहीं घर के बाहर मिली संदिग्ध कार को जब्त कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शुरुआती तौर पर मुकेश के आवास पर सुरक्षा बढ़ाई गई है।

सुरक्षा व्‍यवस्‍था और कड़ी
देश के सबसे रईस कारोबारी के बंगले के बाहर विस्‍फोटक सामग्री बरामद होने से पुलिस के हाथ-पांव फूल गए हैं। महाराष्‍ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के अनुसार, मामले की जांच मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है। ऐंटी-टेररिस्‍ट स्‍क्‍वाड के अलावा खुफिया एजेंसियां भी इसके पीछे कौन है, यह पता लगाने में जुट गई हैं। मुंबई के सभी चेकपोस्‍ट पर अलर्ट है और आने-जाने वाली गाड़‍ियों की तलाशी ली जा रही है। बम स्‍क्‍वाड ने कार को अपने कब्‍जे में ले लिया है। एंटीलिया के आसपास सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है। कार से जिलेटिन की जो छड़ें मिली हैं, उन्‍हें असेंबल नहीं किया गया था।

  • एंटीलिया के बाहर मिली कार से जुड़ी बातें
  • यह कार महाराष्‍ट्र में रजिस्‍टर नहीं है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, चोरी की थी।
  • जिलेटिन की छड़े नागपुर से आईं हैं, ऐसा शक है। उन छड़ों पर नागपुर की एक कंपनी का स्टिकर है।
  • करीब एक महीने तक रेकी की गई। अंबानी परिवार के मूवमेंट्स पर नजर रखी गई। गाड़‍ियों के नंबर नोट किए गए।
  • गाड़ी एंटीलिया से करीब 400 मीटर दूर पार्क की गई। कोशिश और करीब पार्क करने की थी लेकिन सुरक्षा के चलते ऐसा नहीं किया जा सका।
  • कार के भीतर अंबानी परिवार को जाने से मारने की धमकी देती एक चिट्ठी भी मिली है

महाराष्ट्र-केरल से राजस्थान आने वालों को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी

जयपुर। कोरोना का खौफ एक बार फिर बढ़ना शुरू हो गया है। संक्रमण को देखते हुए गहलोत सरकार ने गुरुवार को बड़ा फैसला लिया। महाराष्ट्र-केरल से राजस्थान आने वाले लोगों को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट (RTPCR) दिखानी होगी। राजस्थान सरकार ने इन दोनों राज्यों में कोरोना के नए स्ट्रेन के मरीज मिलने के बाद यह फैसला लिया है। इससे पहले दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पांच राज्यों से आने वाले लोगों पर इसी तरह की पाबंदी लगा चुकी है। इसमें महाराष्ट्र और केरल के अलावा पंजाब, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ शामिल है।

गुरुवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कोविड संक्रमण और वैक्सीनेशन को लेकर समीक्षा बैठक हुई। मुख्यमंत्री निवास पर स्वास्थ्य अधिकारियों की इस बैठक में नए स्ट्रेन पर सबसे ज्यादा चिंता व्यक्त की गई। इसके बाद यह फैसला लिया गया। अधिकारियों के मुताबिक, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर जांच रिपोर्ट देखी जाएगी। हालांकि इसे लेकर एसओपी जल्द ही जारी की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने भी चेताया था- लापरवाही मत कीजिए
दो दिन पहले मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रदेश की जनता को अलर्ट किया था। गहलोत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि महाराष्ट्र, केरल और मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में कोरोना के यूके स्ट्रेन के अलावा दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील से आए नए स्ट्रेन भी मिले हैं। पिछले साल इसी समय पर देश में कोरोना के मामले बढ़ना शुरू हुए थे। यह वक्त बेहद सावधानी रखने का है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें एवं कोई भी लक्षण दिखने पर खुद को आइसोलेट कर अपना कोविड टेस्ट करवाएं। थोड़ी सी लापरवाही सभी के लिए परेशानी का कारण बन सकती है।

राजस्थान विधानसभा में गूंजा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटीज की धोखाधड़ी का मुद्दा

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को प्रश्नकाल में क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटीज की धोखाधड़ी का मुद्दा गूंजा। मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने सरकार से पूछा कि प्रदेश में क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटीज की धोखाधड़ी के शिकार कितने निवेशकों को उनकी राशि वापस नहीं मिल पाने की शिकायत सरकार को मिली।

सहकारिता मंत्री की ओर से श्रम मंत्री टीका राम जूली ने इसका जवाब दिया। कहा कि जिन सोसायटीज के नाम सामने आए हैं, उनमें आपके एक केंद्रीय मंत्री की पत्नी और अन्य रिश्तेदारों के भी नाम हैं, जिन्होंने विदेशों में जमीन भी खरीदी है। हालांकि, जूली के इस जवाब पर भाजपा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि बहुत से लोग ऐसे हैं, जिन्होंने अपने रिटायरमेंट के बाद पैसा इन सोसाइटी में जमा करवा दिया, लेकिन उनके साथ धोखाधड़ी हो गई। अब इन धोखाधड़ी करने वाले सोसायटी संचालकों को जेल में डालने से उनको कोई राहत नहीं मिलने वाली, इनकी संपत्ति जब्त कर उनको पैसा लौटाने की कार्रवाई की जाए।

इसके लिए सरकार को जो करना हो करे ताकि आगे तो इसतरह की कोई ठगी नहीं हो सके। कटारिया के बयान के बाद सदन में बैठे सीएम गहलोत ने कहा- इसके लिए सदन चाहे तो आधा घंटे अलग से चर्चा कर सकते हैं। इस मुद्दे पर सदन जैसा चाहेगा सरकार वैसा करेगी। गहलोत बोले कि यदि इस पर कानून बनाने की जरूरत होगी तो उसके लिए भी मैं तैयार हूं। यह मामला केंद्र से भी जुड़ा है, इसके लिए केंद्र सरकार को भी राज्य सरकार की ओर से पत्र लिख चुके हैं।

बाजार खुलते ही धड़ाम, 1,100 अंक फिसलकर 49,950 के स्तर पर आया

मुंबई। दुनियाभर के शेयर बाजारों में भारी गिरावट के चलते घरेलू बाजार भी फिसल गया। BSE सेंसेक्स 729 अंक नीचे 50,309.87 पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार में इंडेक्स 1,100 अंक फिसलकर दिन के सबसे निचले स्तर 49,950.75 को भी छुआ। इंडसइंड बैंक का शेयर सबसे ज्यादा 3.44% नीचे कारोबार कर रहा है। BSE सेंसेक्स सुबह 09:15 बजे 782 अंकों की भारी गिरावट के साथ 50,256.71 पर और निफ्टी 208 अंक नीचे 14,888 पर खुला।

निवेशक बाजार में सबसे ज्यादा बैंकिंग शेयर बेच रहे हैं। निफ्टी बैंक इंडेक्स 877 अंक नीचे 35,671.85 पर कारोबार कर रहा है। इसमें सरकारी बैंकों के शेयर सबसे ज्यादा टूटे हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 4% नीचे कारोबार कर रहा है। निफ्टी इंडेक्स भी 285 अंक नीचे 14,811.65 पर कारोबार कर रहा है।

BSE पर 2,099 शेयरों में कारोबार हो रहा है। 792 शेयरों में बढ़त और 1,231 में गिरावट है। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 204.60 लाख करोड़ रुपए हो गया है, जो कल 206.18 लाख करोड़ रुपए था।

दुनियाभर के बाजार फिसले
अमेरिकी बाजारों में भारी बिकवाली के चलते दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट है। जापान का निक्केई इंडेक्स 737 अंक नीचे 29,430 पर है। हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग इंडेक्स 771 अंक नीचे 29,303 पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह चीन के शंघाई कंपोजिट इंडेक्स, कोरिया के कोस्पी और ऑस्ट्रेलिया के ऑल ऑर्डनरीज इंडेक्स में 2-2% की गिरावट है।

शेयर बाजार धड़ाम
अमेरिका में बॉन्ड यील्ड बढ़ने और टेक्नोलॉजी शेयरों में बिकवाली के चलते प्रमुख इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। नैस्डैक इंडेक्स 478 अंकों की गिरावट के साथ 13,119 पर बंद हुआ था। इसी तरह डाओ जोंस 559 अंक और S&P 500 इंडेक्स 96 अंक नीचे बंद हुए।

तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ था
25 फरवरी को BSE सेंसेक्स 257 अंकों की बढ़त के साथ 51,039.31 पर और निफ्टी भी 115 अंक ऊपर 15,097.35 पर बंद हुआ था। NSE के प्रोविजनल डेटा के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 188.08 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 746.57 करोड़ रुपए के शेयर बेचे थे।

अब बिना हेलमेट पहने स्टार्ट नहीं होगी बाइक, रेड लाइट होने पर बंद कर देगा इंजन

वाराणसी। सड़क हादसों के दौरान दोपहिया वाहन चलाने वाले ज्यादातर लोगों की मौत सिर्फ इसलिए होती है क्योंकि उन्होंने हेलमेट नहीं पहना होता है। विश्व बैंक की एक रिपोर्ट में भारत को लेकर सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े काफी चिंताजनक हैं। भारत में पूरी दुनिया की एक फीसदी गाड़ियां हैं। लेकिन सड़कों पर वाहन दुर्घटनाओं के चलते दुनियाभर में होने वाली मौतों में 11 फीसदी मौत अकेले भारत में होती हैं।

भारत में सालाना करीब साढ़े चार लाख सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें डेढ़ लाख लोग अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं। लेकिन दोपहिया वाहन चलाते समय जरा सी सावधानी आपकी जान बचाने में मददगार साबित हो सकती है। यहां जानिए एक खास हेलमेट के बारे में।

वाराणसी के तीन छात्रों ने आत्मनिर्भर भारत की तर्ज पर एक अनोखा हेलमेट तैयार किया है। ये हेलमेट आपकी सुरक्षा करने के साथ ही आपकी जेब का ख्याल भी रखेगा। इंजीनियरिंग के तीन छात्रों ने दो हफ्तों में इसे तैयार किया है।

इस तरह करता है काम
ट्रैफिक हेलमेट बनाने वाले इंजीनियरिंग के छात्रों ने बताया कि यह डिवाइस रेडियो फ्रीक्वेंसी ट्रांसमीटर पर काम करता है। इस डिवाइस में दो ट्रांसमीटर और एक रिसीवर लगा हुआ है। रिसीवर को बाइक में लगाया गया है, जबकि एक ट्रांसमीटर हेलमेट और दूसरा ट्रैफिक सिग्नल में लगा है। जैसे ही इस हेलमेट को लगाकर गाड़ी पर बैठा व्यक्ति ट्रैफिक सिग्नल के करीब आता है, मशीन में लगा ट्रांसमीटर ऑन हो जाता है। 

  • खूबियां
  • यह हेलमेट ट्रैफिक सिस्टम पर काम करता है। ट्रैफिक सिग्नल पर रेड लाइट को देखते ही अपने आप ये हेलमेट गाड़ी के इंजन को बंद कर देता है। जैसे ही सिग्नल ग्रीन होता है, वापस इंजन ऑन हो जाता है।
  • सड़क पर दुर्घटना होने पर ये हेलमेट पुलिस के साथ ही परिवार वालों को मैसेज के जरिये आपकी लोकेशन शेयर करने के साथ ही फोन कॉल से इन्फॉर्म भी करेगा।
  • इस हेलमेट को पहने बिना आपकी बाइक स्टार्ट भी नहीं होगी।

108MP ट्रिपल कैमरे के साथ Redmi K40 Pro, Redmi K40 Pro Plus लॉन्च

नई दिल्ली। Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi ने Redmi K40 Pro और Redmi K40 Pro Plus को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। Redmi K40 Pro की कीमत CNY 2,799 (31,460 रुपये) है। यह फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत है। फोन के 8GB रैम और 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,999 (करीब 33,710 रुपये) है। कंपनी का टॉप एंड 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 3,299 (करीब 37,080 रुपये) है। Redmi K40 Pro+ की कीमत CNY 3,699 (करीब 41,570 रुपये) है।

स्पेसिफिकेशन्स:Redmi K40 Pro और Redmi K40 Pro+ स्मार्टफोन में 6.67 इंच की E4 एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसका रिफ्रेश्ड रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1300 nits है। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 888 SoC प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। जो Adreno 660 GPU सपोर्ट के साथ आएगा। यह दोनों स्मार्टफोन एंड्राइड Android 11 बेस्ड MIUI 12.5 कस्ट्म स्किन आउट ऑफ द बॉक्स् पर काम करेगा। फोन में 4,520mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 33W फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.1, GP और USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है।

कैमरा :Redmi K40 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का होगा। इसके अलावा 8MP वाइड एंगल लेंस, 5MP मैक्रो लेंस का सपोर्ट दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ Redmi K40 Pro+ में 108MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जबकि फोन में सेल्फी और वीडियोग्राफी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है। साथ ही फोन में सिक्योरिटी फीचर के तौर पर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Redmi K40 स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरे के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली। Redmi K40 स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। Redmi K40 का 6GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट को CNY 1,999 (करीब 22,400 रुपये) में लॉन्च किया गया है। वही Redmi K40 का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट CNY 2,199 (करीब 24,700 रुपये) में आएगा। जबकि फोन का 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट CNY 2,499 (करीब 28,000 रुपये) में आएगा। जबकि फोन का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट CNY 2,699 (करीब 30,000 रुपये) में आएगा।

Redmi K40 स्पेसिफिकेशन्स
Redmi K40 स्मार्टफोन 6.67 इंच फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा। इसका रेजोल्यूशन 120Hz होगा। स्क्रीन का टच रेस्पांस 360Hz होगा। फोन की डिस्प्ले में एक छोटा सा 2.76mm पंच-होल कटआउट दिया गया है। वही फोन के निचले हिस्से में 3.5mm स्लिम बेजेल दिया जा सकता है। फोन में Qualcomm Snapdragon 870 SoC का सपोर्ट दिया गया है। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड MIUI 12.5 कस्टम स्किन आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.1, GPS और USB Type-C का सपोर्ट मिलेगा।

कैमरा और बैटरी
अगर फोटोग्राफी की बात करें, तो Redmi K40 में 48MP AI ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा। इसके अलावा 8MP वाइड एंगल लें, 5MP मैक्रो लेंस के साथ आएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का कैमरा दिया गया है। फोन एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा। पावरबैकअप के लिए फोन में 4,520mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 33W फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा। Redmi K40 स्मार्टफोन की थिकनेस 7.8mm का होगा। फोन स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस, हाई रेजोल्यूशन ऑडियो के साथ आएगा। फोन में वाटर और डस्ट के लिए IP53 रेजिस्टेंस दिया गया है।