Friday, May 3, 2024
Home Blog Page 2134

कोटा मंडी/ लिवाली निकलने से चना और धनिया 150 रुपये उछला

कोटा। भामाशाह अनाज मंडी में शुक्रवार को लिवाली निकलने से चना और धनिया 150 रुपये प्रति क्विंटलउछल गया । लहसुन बेस्ट 1500 रुपये प्रति क्विंटल ऊंचा बोला गया । मंडी में सभी जिंसों की मिलाकर 45 हजार बोरी की आवक रही। नई लहसुन की आवक 550 कट्टे की रही। जिंसों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-

गेहूं मिल क्वालिटी 1600 से 1620 गेहूं टुकड़ी एवरेज क्वालिटी 1620 से 1640 गेहूं बेस्ट क्वालिटी 1640 से 1680 जौ 1200 से 1350 मक्का 1200 से1350 ज्वार 1100 से 3000 धान सुगन्धा 1600 से 2081धान पूसा वन (DP) 2400 से 2675 धान (1509) 1800 से 2140 धान (1121) 2400 से 2650 धान (1718) 2400 से 2600 सोयाबीन 4500 से 5150 सरसो 4400 से 5631 अलसी 4500 से 5700 तिल्ली 7000 से 7800 रुपये प्रति क्विंटल।

ग्वार 3000 से 3350 मैथी 4000 से 5000 मसूर 4000 से 4500 चना 4000 से 4700 उड़द 3000 से 6700 धनिया पुराना 3500 से 6000 धनिया नया 5000 से 7000 रंगदार नया 7000 से 9000 रुपये प्रति क्विंटल रहा। लहसुन नया 2000 से 7500 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

दिल्ली मंडी/ दाल मिलों की मांग बढ़ने से अरहर और मसूर तेज, चना नरम

नई दिल्ली। स्थानीय दाल मिलों के साथ ही व्यापारियों की मांग बढ़ने से शुक्रवार को दिल्ली के नया बाजार में अरहर के साथ ही मसूर की कीमतों में तेजी आई। व्यापारियों के अनुसार दालों में खुदरा के साथ ही थोक बाजारों में मांग बढ़ने लगी है।

मुंबई और अन्य घरेलू बाजारों से मजबूती के संकेत के साथ, बर्मा लाईन की नई अरहर के चेन्नई से हाजिर डिलीवरी के सौदे 100 रुपये बढ़कर 6,900 रुपये प्रति क्विंटल की दर से हुए। अरहर की कीमतें चेन्नई में 125 रुपये बढ़कर भाव 6,600 रुपये प्रति क्विंटल हो गए, आयातित अरहर का स्टॉक कम होने के कारण बिकवाली कमजोर रही। कर्नाटक लाईन की नेफेड की खरीदी हुई पुरानी अरहर के दाम भी 100 रुपये बढ़कर 7,075 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गए। हरियाणा में नई घरेलू अरहर भी सीमित आवक होने के कारण 50 रुपये बढ़कर 6,300 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुई।

दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से मध्य प्रदेश और कनाडा की मसूर की कीमतों में 50 से 75 रुपये की तेजी आकर भाव क्रमश: 5,900 और 5,775 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। हालांकि घरेलू बाजार में बढ़े भाव में स्टॉकिस्टों की खरीद कमजोर थी। उत्पादक मंडियो में आयातित मसूर का स्टॉक ज्यादा है, साथ ही आने वाले दिनों में उत्पादक मंडियों में नई फसल की बढ़ेगी, इसलिए मसूर में बढ़े भाव में खरीद कर व्यापार नहीं करना चाहिए।

दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से कनाडा की मसूर के दाम मुंबई, कोलकाता, मुंद्रा, कांडला और हजीरा बंदरगाह पर तथा ऑस्ट्रेलिया मसूर के दाम मुंबई और कोलकाता में शुक्रवार को दूसरे दिन भी 75 से 200 रुपये प्रति क्विंटल तेज हुए। मसूर दाल में थोक के साथ ही खुदरा बाजार में ग्राहकी अच्छी रही, तथा इसमें 100 रुपये की तेजी आकर दाम 6,450 रुपये प्रति क्विंटल हो गए, तथा इन भाव में अच्छा व्यापार हुआ।

मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के प्रमुख बाजारों में दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से देसी मसूर की कीमतों में क्वालिटीनुसार 50 से 100 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आई। दिल्ली और कटनी के मिलर्स की मांग बराबर बनी रही। हालांकि, ईंधन की कीमतों में वृद्धि, नए ई-वे बिल और जीएसटी के विरोध में व्यापारियों द्वारा देशव्यापी हड़ताल का आह्वान करने के कारण आज मध्यप्रदेश के प्रमुख बाजार बंद थे। वायदा में आई नरमी से दोपहर बाद चना की कीमतों में 25 रुपये का मंदा आकर भाव राजस्थानी चना के 4,950 रुपये और मध्य प्रदेश के चना के 4,900 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।

Jee main पेपर एनालिसिस: कैमिस्ट्री कठिन, फिजिक्स आसान, मैथ्स लेंदी रही

कोटा। बीई बीटेक के लिए शुक्रवार को जेईई-मेन की तीसरे दिन की परीक्षा हुई। परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड मोड पर दो पारियों में हुई। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि विद्यार्थियों के फीडबैक एवं सीसेट पर प्राप्त रिस्पाॅन्सेज के आधार पर शुक्रवार को सुबह की पारी में कैमिस्ट्री कठिन जबकि फिजिक्स व मैथ्स का पेपर सामान्य रहा। जबकि शाम की पारी में कैमिस्ट्री व फिजिक्स आसान जबकि मैथ्स तुलनात्मक रूप से लेंदी व मुश्किल रहा। इस बार जेईई मेन फरवरी अटैम्प्ट में एसरशन-रीजन पैटर्न के सवाल सिर्फ अंतिम दिन के पेपर में पूछे गए हैं।

कैमिस्ट्री: जेईई मेन फरवरी अटैमप्ट के अंतिम दिन सुबह की पारी में कैमिस्ट्री के पेपर में थ्योरीटिकल पार्ट अधिक होने से स्टूडेंट्स को पेपर कठिन लगा। जिसमें कैरेक्टराइजेशन ऑफ़ आर्गेनिक कम्पाउण्ड, लेन्थेनाइड एवं सेपरेशन टेक्निक्स का वेटेज ज्यादा रहा। फिजीकल कैमिस्ट्री में काइनेटिक्स, इक्वीलिबीरियम, थर्मो लिक्विड साॅल्युशन एवं एक सवाल सिग्नीफिकेन्ट डिजीट से भी आया।

ऑर्गेनिक में प्रेक्टिकल ऑर्गेनिक कैमिस्ट्री, नियोप्रीन पाॅलीमर व एमीन सेसवाल पूछे गए। इनऑर्गेनिक में हाइड्रोजन बाॅन्डिंग से दो सवाल, आयोनाइजेशन एनर्जी, साल्वे प्रक्रम, काॅर्बोनिल काॅम्पलेक्स एवं डाइक्रोमेट की अभिक्रियाओं से संबंधित दो सवाल भी पूछे गए थे। शाम की पारी का पेपर तुलनात्मक रूप से आसान था। सेक्शन 1 में ऑर्गेनिक व इनऑर्गेनिक के सवाल ज्यादा थे। फिजीकल कैमिस्ट्री में इलेक्ट्रो कैमिस्ट्री व सरफेस कैमिस्ट्री से आसान सवाल पूछे गए थे।

फिजिक्स: जेईई मेन परीक्षा में अंतिम दिन फिजिक्स के दोनों पेपर आसान रहे। सुबह की पारी में केपेसिटर के एक सवाल को छोड़कर अन्य सवालों को स्तर एवरेज ही रहा। चैप्टरवाइज दोनों पेपर संतुलित थे। मुख्य रूप से जेईई मेन वाले टाॅपिक जैसे सेमीकंडक्टर, कम्यूनिकेशन, लाॅजिक गेट्स कवर किए गए थे। ग्रेवीटेशन व मैकेनिक्स का भी कवरेज अच्छा रहा। जबकि ऑप्टिक्स व इलेक्ट्रोस्टेट्स का वेटेज कम रहा।

मैथ्स: मैथ्स का सुबह का पेपर आसान रहा। डिटरमिनेन्ट्स, क्वाड्रेटिक, मेट्रिक्सेस व थ्री डी वेक्टर जैसे टाॅपिक्स से आसान व फाॅर्मूलाबेस्ड सवाल पूछे गए। इसके अलावा इंटीग्रेशन, पी एंड सी, लिमिट एंड कन्ट्यूनिटी एवं रिलेशंस जैसे टाॅपिक्स से सवाल पूछकर स्टूडेंट्स की मैथ्स स्किल को परखा गया। शाम की पारी में मैथ्स का पेपर काफी कठिन था। कैलकुलेशन ज्यादा होने से विद्यार्थियों को पेपर साॅल्व करने में ज्यादा समय लगा। इसके अलावा शाम की पारी में 12वीं कक्षा के सिलेबस का वेटेज ज्यादा था।

iPhone 13 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस और कैमरा डीटेल लीक

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे पॉपुलर टेक कंपनी मानी जा रही Apple इस साल अपनी फ्लैगशिप iPhone 13 सीरीज के मोबाइल्स लॉन्च करने वाली है। बीते साल iPhone 12 सीरीज के धांसू स्मार्टफोन्स iPhone 12 Mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max लॉन्च करने के बाद अब ऐपल के अगले फ्लैगशिप मोबाइल सीरीज आईफोन 13 की लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और जानना चाहते हैं कि आखिर iPhone 13 सीरीज के मोबाइल्स में लुक, डिजाइन, कैमरा मॉड्यूल और फीचर्स के साथ ही स्पेसिफिकेशंस कैसी होंगी और इसे कब लॉन्च किया जाएगा।

स्पेसिफिकेशंस :अब iPhone 13 सीरीज के मोबाइल लॉन्च का इंतजार कर रहे लोगों को बता दूं कि इस फ्लैगशिप सीरीज के मोबाइल्स की इमेज और स्पेसिफिकेशंस डीटेल लीक हो गई है। हालांकि, मैं यहां बता दूं कि कंपनी ने अब तक आईफोन 13 के बारे में किसी तरह की घोषणा नहीं की है और हम सब इस इंतजार में हैं कि ऐपल की फ्लैगशिप आईफोन 13 मोबाइल सीरीज की लॉन्चिंग डेट के साथ ही अन्य जरूरी जानकारी मिले। इस बीच जो भी जानकारी सामने आ रही है, वो iPhone 13 Pro रेंडर से जुड़ी है। supply chain ने ऐपल के इस अपकमिंग फोन सीरीज लॉन्च की अंदर की खबर निकाली है, जिसके मुताबिक इस फोन में नोच है और यह टॉप सेंटर में है। हालांकि, इसमें छोटा नोच दिया गया है।

नए फीचर्स:iPhone 13 Pro में स्पीकर होल तो देखने को मिलेगा ही, साथ ही इस बार कंपनी अपने नए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट और फेस अनलॉक फीचर भी देने वाली है। माना जा रहा है कि आईफोन 13 सीरीज के मोबाइल्स अन्य सीरीज के अपेक्षा थोड़े मोटे हो सकते हैं। साथ ही इसमें भी चार्जिंग पोर्ट देखने को नहीं मिलेंगे, इससे अब साफ हो गया है कि आने वाले आईफोन्स में अब वारयलेस चार्जिंग की ही सुविधा दी जाएगी।

नया प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम?
iPhone 13 सीरीज के मोबाइल्स की संभावित कैमरा मॉड्यूल की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर से ज्यादा बड़ा रियर कैमरा सेंसर देखने को मिल सकता है। वहीं लीक जानकारी में ये भी पता चला है कि iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max में डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है। ऐपल के अपकमिंग स्मार्टफोन Apple A15 SoC प्रोसेसर से साथ आएंगे और ये iOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड होंगे।

Mahindra XUV300 इलेक्ट्रिक सिंगल चार्ज में चलेगी 375km जानें कीमत

नई दिल्ली। भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट में एक और प्लेयर की एंट्री होने जा रही है। देश की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी Mahindra जल्द ही घरेलू बाजार में अपनी मशहूर एसयूवी XUV300 का इलेक्ट्रिक अवतार पेश करने जा रही है। इस एसयूवी को कंपनी ने बीते ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया था। अब इस एसयूवी से जुड़ी कुछ खास बातें सामने आई हैं।

इलेक्ट्रिक व्हीकल वेब के अनुसार कंपनी इस एसयूवी को साल के अंत तक बाजार में उतार सकती है। हालांकि अभी इसके बारे में कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। बाजार में लॉन्च होने के बाद ये बाइक सीधे तौर पर Tata Nexon इलेक्ट्रिक को टक्कर देगी। ऐसी उम्मीद है कि कंपनी इसकी कीमत कम से कम रखेगी।

ड्राइविंग रेंज: नए मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि नई Mahindra XUV300 दो अलग अलग वेरिएंट में पेश की जाएगी। इसका स्टैंडर्ड वेरिएंट 200 किलोमीटर तक का रेंज देगी जबकि हाई रेंज वेरिएंट सिंगल चार्ज में तकरीबन 375 किलोमीटर तक का सफर कर सकेगी। हालांकि अभी इस एसयूवी की ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) द्वारा की जाने वाली टेस्टिंग बाकी है, जो कि वाहन निर्माताओं को उनके ड्राइविंग रेंज के अनुसार आधिकारिक सर्टिफिकेट जारी करता है।

इस एसयूवी को कंपनी ने महिंद्रा इलेक्ट्रिक स्क्लेबल एंड मॉड्यूलर ऑर्किटेक्चर (MESMA) पर तैयार किया है। ये कंपनी का खुद का इन हाउस पावरट्रेन प्लेटफॉर्म है। इसमें कई तरह के पावरट्रेन वाले इलेक्ट्रिक मोटर्स हैं जो कि 60 kW से लेकर 280 kW तक की क्षमता प्रदान करते हैं। कंपनी इस एसयूवी का दमदार परफॉर्मेंस वाला वेरिएंट भी पेश कर सकती है।

डिजाइन: देखने में ये इलेक्ट्रिक एसयूवी रेगुलर XUV300 मॉडल जैसी, हालांकि इसमें कंपनी ने थोड़ा बहुत बदलाव किया है। इसमें नए क्लोज्ड ग्रिल (इलेक्ट्रिक वाहनों में ग्रिल की जरूरत नहीं होती है), स्पेशल LED लाइट्स, ब्लू ग्रॉफिक्स के साथ ही नया बंपर भी दिया है। वहीं इंटीरियर में कंपनी ने पॉप आउट स्टाइल ट्च स्क्रिन इंफोटेंमेंट सिस्टम और नई सीट अपहोल्सटरी दी गई है। इसमें वायरलेस चार्जिंग और नए स्टीयरिंग व्हील को भी शामिल किया गया है।

कीमत: हालांकि लॉन्च से पहले इस एसयूवी की कीमत के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। लेकिन जानकारों का मानना है कि कंपनी इसे 15 से 18 लाख रुपये के बीच में लॉन्च कर सकती है। ये भारत में बनने वाली (मेड-इन-इंडिया) पहली ऐसी इलेक्ट्रिक SUV होगी जिसे यूरोपियन और अन्य ग्लोबल मार्केट में इम्पोर्ट किया जाएगा।

अर्थव्यवस्था में अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 0.4 प्रतिशत की वृद्धि

नयी दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था में चालू वित्त वर्ष में लगातार दो तिमाही में गिरावट के बाद तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर में 0.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के शुक्रवार को जारी आंकड़े में यह जानकारी दी गयी है। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में अर्थव्यवस्था में 3.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

एनएसओ के राष्ट्रीय लेखा के दूसरे अग्रिम अनुमान में 2020-21 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 8 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान जताया गया है। जनवरी में एनएसओ ने चालू वित्त वर्ष 2020-21 में अर्थव्यवस्था में 7.7 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान जताया था। एक साल पहले 2019-20 में जीडीपी में 4 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

कोरोना वायरस महामारी और उसकी रोकथाम के लिये लगाये गये ‘लॉकडाउन’ के कारण चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में अर्थव्यवस्था में 24.4 प्रतिशत की गिरावट आयी थी। वहीं दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर में जीडीपी में 7.3 प्रतिशत की गिरावट आयी थी। चीन की अर्थव्यवस्था में अक्टूबर-दिसंबर, 2020 में 6.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। वहीं जुलाई-सितंबर में वृद्धि दर 4.9 प्रतिशत रही थी।

इंदौर बाजार/ चना बेसन में तेजी, मूंगफली तेल गिरा

इंदौर। स्थानीय सियागंज किराना बाजार में शुक्रवार को चना बेसन के भाव में 50 रुपये प्रति 50 किलोग्राम की वृद्धि हुई। कारोबारियों के अनुमान के मुताबिक शक्कर में छह गाड़ी आवक हुई। खाद्य तेल बाजार में मूंगफली तेल 10 रुपये व सोयाबीन रिफाइंड के भाव में 15 रुपये प्रति 10 किलोग्राम की गिरावट रही।

शक्कर- गुड़ शक्कर 3320 से 3350 रुपये प्रति क्विंटल।गुड़ भेली 2800 से 2900, गुड़ कटोरा 3100 से 3200, गुड़ लड्डू 3200 से 3300, गुड मालवी 3300 से 3350, गुड़ आर्गेनिक 4000 से 4200 रुपये प्रति क्विंटल। खोपरा गोला खोपरा गोला 185 से 200 रुपये प्रति किलोग्राम।खोपरा बूरा 2900 से 4600 रुपये प्रति 15 किलोग्राम।

हल्दी हल्दी खड़ी सांगली 150 से 153, हल्दी खड़ी निजामाबाद 115 से 120 रुपये प्रति किलोग्राम साबूदाना साबूदाना 4400 से 5000, पैकिंग में 5300 से 5400 रुपये प्रति क्विंटल।आटा-मैदा गेहूं आटा 1070, मैदा 1110, रवा 1160, चना बेसन 3250 से 3300 रुपये प्रति 50 किलोग्राम।

इंदौर खाद्य तेल बाजार : तिलहन सोयाबीन 4850 से 5100,सरसों (निमाड़ी) 5250 से 5300 रुपये प्रति क्विंटल। तेल मूंगफली तेल इंदौर 1530 से 1550,सोयाबीन रिफाइंड इंदौर 1195 से 1200,सोयाबीन साल्वेंट 1140 से 1145,पाम तेल 1230 से 1235 रुपये प्रति 10 किलोग्राम।

कपास्या खली कपास्या खली इंदौर 1600,कपास्या खली देवास 1600,कपास्या खली उज्जैन 1600,कपास्या खली खंडवा 1575,कपास्या खली बुरहानपुर 1575 रुपये प्रति 60 किलोग्राम बोरीकपास्या खली अकोला 2270 रुपये प्रति क्विंटल।

इंदौर मंडी/ चना कांटा, मसूर के भाव में तेजी, मूंग सस्ती

इंदौर। स्थानीय संयोगितागंज अनाज मंडी में शुक्रवार को चना कांटा 100 रुपये और मसूर के भाव में 150 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी हुई। मूंग 200 रुपये प्रति क्विंटल सस्ती बिकी। आज चना की दाल 100 रुपये, मसूर की दाल 100 रुपये एवं तुअर (अरहर) की दाल के भाव में 50 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी हुई। उड़द मोगर 300 रुपये प्रति क्विंटल सस्ती बिकी।

दलहन चना (कांटा) 5050 से 5100,मसूर 5600 से 5650,तुअर (अरहर) नई निमाड़ी 6200 से 6850, तुअर सफेद (महाराष्ट्र) 6950 से 7000, तुअर लाल (कर्नाटक) 7200 से 7300,मूंग 7500 से 7800, मूंग हल्की 6000 से 7000,उड़द 7500 से 7800, हल्की 5800 से 6800 रुपये प्रति क्विंटल।

दाल तुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 9000 से 9300, तुअर दाल फूल 9400 से 9500, तुअर दाल बोल्ड 9700 से 9900,नई तुअर दाल 1000 से 10300,चना दाल 5900 से 6400,मसूर दाल 6400 से 6700,मूंग दाल 8500 से 8800,मूंग मोगर 9200 से 9600, उड़द दाल 8600 से 9000, उड़द मोगर 10000 से 10800 रुपये प्रति क्विंटल।

चावल बासमती (921) 9000 से 9500,तिबार 7500 से 8000,दुबार 6500 से 7000,मिनी मोगरा 3500 से 5500, बासमती सैला 6500 से 8500, कालीमूंछ 5000 से 7000,राजभोग 5900 से 6000,दूबराज 3500 से 4000,परमल 2500 से 2600, हंसा सैला 2450 से 2550, हंसा सफेद 2200 से 2300, पोहा 3200 से 3700 रुपये प्रति क्विंटल।

Kirin 990 प्रोसेसर के साथ Huawei P40 4G लॉन्च हुआ, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली। Huawei ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन Huawei P40 4G लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन का डिजाइन शानदार है और यह दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। हुवावे पी40 में 50MP का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को फोन में एचडी डिस्प्ले और Kirin 990 प्रोसेसर मिलेगा।

Huawei P40 की स्पेसिफिकेशन: Huawei P40 स्मार्टफोन में 6.1 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 और रिफ्रेश रेट 60Hz है। इस स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Kirin 990 प्रोसेसर, 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा यूजर्स को हुवावे पी40 में 3,800mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 22.5W हुवावे सुपर चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

हुवावे ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Huawei P40 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें पहला 50MP का अल्ट्रा विजन सेंसर, दूसरा 16MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 8MP का टेलीफोटो लेंस है। साथ ही इसके फ्रंट में 32MP का डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

फीचर्स :अन्य फीचर्स की बात करें तो हुवावे पी40 स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसके अलावा डिवाइस में वाई-फाई, ग्लोनेस, BeiDou, NavIC, एनएफसी, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे।

Huawei P40 की कीमत :Huawei P40 स्मार्टफोन की कीमत 3,988 चीनी युआन (करीब 45,064 रुपये) है। इस कीमत में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। यह डिवाइस डार्क ब्लू और फॉरेस्ट सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिली है Huawei P40 को कब तक भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा।

Huawei Enjoy 20 SE: बता दें कि कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में Huawei Enjoy 20 SE को पेश किया था। इस फोन की शुरुआती कीमत 1,299 चीनी युआन (करीब 14,600 रुपये) है। Huawei Enjoy 20 SE स्मार्टफोन एंड्राइड 10 पर आधारित EMUI 10.1 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। साथ ही डिवाइस में Kirin 710A ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

कंपनी ने Huawei Enjoy 20 SE में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। इसके साथ ही फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

दिल्ली सर्राफा/ सोना, चांदी में जबरदस्त गिरावट, जानिए आज के भाव

नई दिल्ली। शुक्रवार को सोने और चांदी दोनों की कीमत में गिरावट आई। सोना आज 342 रुपये सस्ता होकर 45,599 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। जबकि चांदी 2,007 रुपये कम होकर 67,419 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। गुरुवार को सोना 45,941 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी जो आज 2,007 रुपये सस्ता होकर 67,419 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, यह पिछले कारोबार में 69,426 रुपये प्रति किलोग्राम थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक्री के कारण आज सोना और चांदी दोनों सस्ते हो गए।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने के लिए हाजिर कीमतें तीसरे दिन 342 रुपये तक गिर गईं, रुपये में तेज गिरावट के बावजूद वैश्विक बाजार में सोने की बिक्री रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,760 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी 26.78 डॉलर प्रति औंस थी।

सोना-चांदी का वायदा
सोना और चांदी की वायदा कीमत में शुक्रवार को गिरावट आई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 10:32 बजे अप्रैल में डिलिवरी वाले सोने का भाव 16 रुपये की गिरावट के साथ 46,225 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। पिछले सत्र में अप्रैल अनुबंध वाले सोने का भाव 46,241 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। जून 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 24 रुपये यानी 0.05 फीसद की भाव कमी के साथ 46,371 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 10:32 बजे मई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 556 रुपये कम होकर 68,720 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। मई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 635 रुपये की टूट के साथ 70,041 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पिछले सत्र में मई अनुबंध वाली चांदी की कीमत 70,676 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।