हाजिर मांग से धनिया वायदा में 0.71 प्रतिशत की तेजी

0
686

नयी दिल्ली। बढ़ते हाजिर मांग के बीच कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को धनिया की कीमत 0.71 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,040 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई। इसके अलावा प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आवक की वजह से कम स्टॉक होने के कारण धनिया वायदा कीमतों में तेजी आई।

एनसीडीईएक्स में धनिया के जनवरी डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 70 रुपये अथवा 0.71 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,040 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई जिसमें 490 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

इसी प्रकार धनिया के फरवरी महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 26 रुपये अथवा 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,669 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई जिसमें 27,830 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने धनिया वायदा कीमतों में तेजी का श्रेय सीमित स्टॉक के मुकाबले हाजिर मांग में आई तेजी को दिया।