स्टूडेंट्स के लिए बजट में आने वाले ये बेस्ट लैपटॉप्स, जानिए इनके बारे में

0
627

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के चलते लोग वर्क फ्रॉम होम करने के लिए मजबूर हैं। सिर्फ बड़े ही नहीं बल्कि बच्चों को भी घर से लैपटॉप या मोबाइल के जरिए ऑनलाइन स्टडीज करनी पड़ रही हैं। यही वजह है कि मार्केट में लैपटॉप की डिमांड में खासा उछाल आया है। मार्केट में बजट लैपटॉप्स की बहुत मांग है।

लोग अपने बच्चों के लिए कम कीमत वाले लैपटॉप्स तलाश रहे हैं जिनकी स्पेसिफिकशन्स भी अच्छी हों और कीमत भी कम हो। इसी के चलते हम आपको यहां कुछ बजट लैपटॉप्स के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत भी 30,000 रुपये से कम है और परफॉर्मेंस और मजबूती का भी अच्छा कॉम्बिनेशन हैं। अगर आप भी बजट लैपटॉप तलाश रहे हैं तो इस लिस्ट को जरूर देखें।

HP Chromebook 14: इसकी कीमत 26,990 रुपये है। यह एक स्टाइलिश और पोर्टेबल थिन और लाइट लैपटॉप है। इस पर 15,650 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इसमें 14 इंच का एचडी WLED बैकलिट एंटी-ग्लेर SVA डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 82 फीसद है। यह 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। साथ ही इसमें इंटेल का सेलेरॉन ड्यूल कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें एचडी वाइड विजन एचडी वेबकैम दिया गया है। वहीं, 47WHr Li-ion पॉलिमर बैटरी दी गई है।

Lenovo Ideapad S145: इसकी कीमत 25,999 रुपये है। इस पर 15,650 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। यह एपीयू ड्यूल कोर ए6 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें विंडोज 10 दिया गया है। साथ ही 4 जीबी की रैम और 1 टीबी की एचडीडी स्टोरेज दी गई है। इसमें 15.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह एचडी LED बैकलिट एंटी-ग्लेर के साथ आता है। यह एक स्टाइलिश और पोर्टेबल थिन और लाइट लैपटॉप है। इसमें 0.3 मेगापिक्सल का वेबकैम दिया गया है। वहीं, 35WHrs Li-ion पॉलिमर बैटरी दी गई है।

Lenovo V15: यह एक एंट्री लेवल लैपटॉप है। इसकी कीमत 28,480 रुपये है। इस पर 18,250 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। यह डॉस फॉर्मेट में दिया जा रहा है। यह AMD राइजन 3 3250U प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 15.6 इंच का टीएन पैनल दिया गया है जो एचडी पैनल के साथ आता है। साथ ही 4 जीबी की रैम दी गई है और 1 टीबी की हाईड ड्राइव दी गई है। यह लैपटॉप इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स कार्ड के साथ आता है। वहीं, 5 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने में यह लैपटॉप सक्षम है।

Dell Inspiron 3595: इसकी कीमत 27,990 रुपये है। इसमें 15.6 इंच का एलईडी ट्रूलाइफ डिस्प्ले दिया गया है जो एचडी रेजोल्यूशन के साथ आता है। इसमें AMD A9 ड्यूल कोर एपीयू प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही AMD Radeon R5 एपीयू भी इंटीग्रेटेड है। इसमें 4 जीबी रैम और 1 टीबी की हार्ड ड्राइव दी गई है। यह विंडोज 10 के साथ आता है। इसमें ऑफिस होम और स्टूडेंट 2019 प्री-लोडेड है। यह वेब्स मैक्स ऑडियो सपोर्ट के साथ आता है।

HP 250 G5: इसकी कीमत 21,250 रुपये है। यह सेलेरॉन ड्यूल कोर प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 4 जीबी की रैम और 500 जीबी की एचडीडी स्टोरेज दी गई है। यह डॉस फॉर्मेंस दिया जा रहा है। इसमें 15.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें भी एचडी वेबकैम दिया गया है।