सेंसेक्स 84 अंक सुधर कर साथ 72 हजार के करीब, निफ्टी 21690 के पार

52

मुंबई। अगले सप्ताह से शुरू होने वाले तिमाही परिणामों से पहले बैंकिंग, वाहन, ऊर्जा और आईटी शेयरों की अगुवाई में भारतीय शेयर सूचकांक शुक्रवार को लगातार दूसरे सत्र में बढ़त के साथ खुले, जबकि ताजा आंकड़ों से 2024 में अमेरिकी दरों में जल्द कटौती पर संदेह पैदा होने के बाद वैश्विक शेयर बाजारों में नरमी रही।

दोपहर करीब 12 .30 बजे बीएसई सेंसेक्स 84.44अंक या 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71,932.71 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 38.50 अंकों (0.18%) की तेजी के साथ 21,697.10 पर कारोबार कर रहा था।