सेंसेक्स 398 अंक फिसलकर 57,527 पर बंद, निवेशकों के तीन लाख करोड़ डूबे

0
75

मुंबई।  बिकवाली के दबाव और एशियाई बाजारों में मंदी के रुख की वजह से घरेलू शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। हफ्तेभर में निवेशकों को तीन लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स बेंचमार्क 398.18 अंक फिसलकर 57,527.10 अंकों के लेवल पर पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी बेंचमार्क 131.85 अंक टूटकर 16,945.05 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। कारोबारी सेशन के दौरान बजाज ट्विन्स के शेयरों में चार प्रतिशत तक की गिरावट आई।

निवेशकों को तीन लाख करोड़ का नुकसान
बीते एक हफ्ते के दौरान शेयर बाजार में निवेशकों को 3 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। पिछले हफ्ते शुक्रवार को बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 257.52 लाख करोड़ रुपए था, वह इस हफ्ते 254.44 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया।