सेंसेक्स 184 अंकों की बढ़त के साथ 65 हजार के पार, निफ्टी 19,353 पर

0
102

मुंबई। Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को भी मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 183.98 (0.28%) अंकों की बढ़त के साथ 65,180.58 पर कारोबार करता दिखा। दूसरी ओर, निफ्टी में 46.50 (0.24%) अंकों की बढ़त के साथ 19,352.55 अंकों के लेवल पर ट्रेड होता दिखा।

मंगलवार को बाजार की मजबूती में फार्मा सेक्टर के शेयर सबसे आगे रहे। सिप्ला का शेयर सवा फीसदी की मजबूती के साथ निफ्टी का टॉप गेनर रहा, जबकि जियो फाइनेंशियल का शेयर टॉप लूजर के रूप में कारोबार करता दिखा। हालांकि थोड़ी देर बाद इसके शेयरों में खरीदारी दिखने लगी।

गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक में टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, जेएसडब्लू स्टील, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, विप्रो, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक, एलएंडटी, इन्फोसिस और मारुति सुजुकी में बढ़त के साथ खुले हैं। भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, एचयूएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, नेस्ले और एमएंडएम गिरावट के साथ खुले हैं।

कल हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
इससे पहले सोमवार को भारतीय बाजार (Indian Stock Market) दो दिन की गिरावट के बाद हरे निशान पर बंद हुए थे। बीएसई सेंसेक्स 110 अंक मजबूत होकर 65000 के पार पहुंचकर बंद हुआ था।