सेंसेक्स 155 अंक उछल कर 35,850 पर बंद, निफ्टी 10,771 के पार

0
659

मुंबई।नए कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 155.06 अंक उछल कर 35,850.16 और निफ्टी 44.45 अंक की बढ़त के साथ 10,771.80 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले सुबह शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। बीएसई का 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 276.08 अंकों की तेजी के साथ 35,971.18 पर खुला।

वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 77.05 अंकों के उछाल के साथ 10,804.85 पर खुला। शुक्रवार को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था। बीएसई 181.39 अंक (0.51%) चढ़कर 35,695.10 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई 55.10 अंक (0.52%) उछलकर 10,727.35 पर बंद हुआ था।

शुरुआती कारोबार में बीएसई पर 29 कंपनियों में तेजी दर्ज की गई, वहीं एनएसई पर 47 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर, तो तीन कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। बीएसई पर टाटा मोटर्स के शेयर में 2.52 फीसदी, वेदांता लिमिटेड में 2.46 फीसदी, टाटा स्टील में 2.16 फीसदी, टाटा मोटर्स डीवीआर में 1.75 फीसदी तो यस बैंक के शेयर में 1.72 फीसदी का उछाल देखा गया। वहीं, बजाज ऑटो के शेयर में 0.42 फीसदी, तो कोटक बैंक के शेयर में 0.06 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

एनएसई पर टाइटन के शेयर में 2.71 फीसदी, वेदांता लिमिटेड में 2.46 फीसदी, टाटा स्टील में 2.33 फीसदी, टाटा मोटर्स में 2.22 फीसदी और जेएसडब्ल्यू स्टील में 1.86 फीसदी की तेजी देखी गई। वहीं, डॉ. रेड्डीज के शेयर में 0.23 फीसदी, विप्रो में 0.14 फीसदी और बजाज ऑटो के शेयर में 0.11 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।