सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ 52,275 और निफ्टी 15,740 पर बंद

0
435

मुंबई। शेयर बाजार आज उतार-चढ़ाव के बीच मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 53 पॉइंट यानी 0.10% गिरकर 52,275 पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 0.07% की कमजोरी के साथ 15,740 पर रहा।

आज निवेशकों का ध्यान बड़ी कंपनियों से ज्यादा छोटी और मझोली कंपनियों के शेयर खरीदने पर रहा। निफ्टी का मिड कैप इंडेक्स 0.60% उछला जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स में 0.54% की मजबूती आई। निफ्टी के 27 शेयरों में मजबूती रही जबकि 22 शेयर कमजोर हुए।

सेक्टर इंडेक्स में निफ्टी IT में सबसे ज्यादा 1.20% का उछाल आया। फार्मा (0.86%), मीडिया (0.85%), रियल्टी (0.85%), FMCG (0.84%) और ऑटो (0.52%) इंडेक्स में मजबूती रही।

निफ्टी के सेक्टर इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1.45% की गिरावट सरकारी बैंकों के इंडेक्स में रही। इसके अलावा मेटल (1.06%) और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स (0.76%) में भी लगभग एक पर्सेंट की कमजोरी आई।

निफ्टी को इन्फोसिस, भारती एयरटेल, ITC, HCL टेक और TCS के शेयरों में खरीदारी का सपोर्ट मिला। HDFC बैंक, HDFC, RIL, ICICI बैंक और कोटक बैंक में बिकवाली के चलते एनएसई के बेंचमार्क इंडेक्स पर दबाव बना।

इससे पहले हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भी शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत दी। सेंसेक्स 100 पॉइंट के साथ 52,429 पर खुला, जबकि निफ्टी की शुरुआत 22 पॉइंट की तेजी के साथ 15,774 पर हुई। निफ्टी आज 15,778 के ऑल टाइम हाई पर गया था। इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयरों में 7% से ज्यादा का उछाल आया।

घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन चौतरफा खरीदारी हुई थी। बीएसई सेंसेक्स 228 पॉइंट यानी 0.44% की मजबूती के साथ 52,328 पर बंद हुआ था। एनएसई निफ्टी 0.52% यानी 81.40 पॉइंट की मजबूती के साथ 15,752 पर रहा था। निफ्टी के स्मॉल कैप इंडेक्स में 1.24% की तेजी रही जबकि मिड कैप इंडेक्स में 1.56% का उछाल आया था।

52 वीक हाई
आज HFCL, SJVN, KPR मिल्स, क्रिसिल, लॉरस लैब्स, श्नाइडर, हैपिएस्ट माइंड, पिरामल एंटरप्राइजेज, टोरेंट पावर और MMTC के शेयर 52 वीक हाई पर गए हैं।