सरकारी बैंकों में आज देशव्यापी हड़ताल, कामकाज ठप्प

0
787

नई दिल्ली। आज सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की हड़ताल है, जिसकी वजह से कामकाज बुरी तरह प्रभावित होगा। हालांकि, सभी बैंकों ने अपने ग्राहकों को इसकी सूचना पहले ही दे दी है, लेकिन बैंक अगर बंद रहेंगे तो ATM सेवा भी बुरी तरह प्रभावित होगी। आज यह संभव है कि ज्यादातर ATM में कैश नहीं हो।

हड़ताल का आह्वान ऑल इंडिया बैंक एंप्लॉयीज असोसिएशन (AIBEA) तथा बैंक एंप्लॉयीज फेडरेशन ऑफ इंडिया (BEFI) ने किया है। हालांकि, अधिकारी और निजी क्षेत्र के बैंक हड़ताल में शामिल नहीं होंगे। बैंक असोसिएशन की क्या मांगें हैं और वे किन बातों का विरोध कर रहे हैं उसे बिंदुवार समझते हैं।

  1. पिछले दिनों 6 छोटे-छोटे PSB (पब्लिक सेक्टर बैंक्स) का चार बड़े बैंकों में विलय कर दिया गया था। बैंक कर्मचारी सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं।
  2. पिछले दिनों सरकार ने यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का पंजाब नैशनल बैंक (PNB) में विलय कर दिया था।
  3. सिंडिकेट बैंक का विलय कैनरा बैंक में कर दिया गया था।
  4. इलाहाबाद और इंडियन बैंक का विलय कर दिया गया था।
  5. आंध्रा बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक का यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में विलय कर दिया गया था।
  6. हड़ताल का आह्वान AIBEA और BEFI की तरफ से किया गया है।
  7. बैंक यूनियन मर्जर, बैंकिंग रिफॉर्म, सर्विस चार्ज, बैड लोन रिकवरी, डिफॉल्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जैसे मुद्दों को लेकर हड़ताल पर हैं।