सकारात्मक रुझानों से सेंसेक्स 237 अंक उछल कर 41,216 पर बंद

0
623

नई दिल्ली। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी रही। बीएसई का सेंसेक्स 236.52 अंकों की तेजी के साथ 41,216.14 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 76.40 अंकों की तेजी के साथ 12,107.90 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में एनटीपीसी में सर्वाधिक 2.95 फीसदी तेजी रही। मारुति सुजुकी 2 फीसदी से अधिक, भारतीय स्टेट बैंक, पावर ग्रिड, बजाज ऑटो, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज 1 फीसदी से अधिक उछले। दूसरी ओर भारती एयरटेल में सर्वाधिक 0.75 फीसदी गिरावट रही।

युटिलिटीज शेयरों की सर्वाधिक खरीदारी
बीएसई में दो को छोड़कर सभी सेक्टरों में तेजी रही। युटिलिटीज सेक्टर में सर्वाधिक 1.68 फीसदी तेजी रही। बिजली सेक्टर में 1.50 फीसदी तेजी रही। दूसरी ओर एफएमसीजी सेक्टर में 0.25 फीसदी और टेलीकॉम सेक्टर में 0.11 फीसदी गिरावट रही।

एशियाई बाजारों में तेजी
नव वर्ष की छुटि्टयों के बाद चीन में कारोबारी गतिविधियां फिर से चालू होने से एशिया के प्रमुख बाजारों में भी तेजी का माहौल रहा। शंघाई, हांगकांग और सियोल के बाजारों में तेजी रही। जापान का बाजार मंगलवार को बंद रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी शुरुआती कारोबार में तेजी का माहौल रहा।