संगिनी की मेगा एग्जीबिशन कम सेल में लगेंगी 36 स्टॉल

909

कोटा। जैन सोश्यल ग्रुप संगिनी कोटा की ओर से 4 एवं 5 जुलाई को मेगा एग्जीबिशन कम सेल का रोटरी बिनानी सभागार में आयोजन किया जायेगा। इसमें एग्जीबिशन में 36 स्टॉल लगेंगी

संगिनी जेएसजी की सुनीता जैन ने शनिवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि इसमें उदयपुर, जयपुर , मुंबई, राजकोट, दिल्ली, सूरत, अहमदाबाद, इंदौर, झालरापाटन और गढ़ेपान आदि स्थानों से महिलाएं आकर स्टॉल लगाएंगी।सेक्रेट्री निकिता जैन ने बताया कि  इसमें राखियां , साड़ी, ज्वेलरी, कॉस्मेटिक, सूट्स, टी शर्ट, कुर्ती आदि की स्टॉल लगेंगी। अध्यक्ष चन्दन टोंगिया ने बताया कि देश भर में संगिनी ग्रुप की 75 ब्रांच हैं जिसमें 7000 सदस्य हैं। कोटा में इसकी तीन ब्रांच हैं। 

जिसमें 130सदस्याएं हैं। यह ग्रुप पिछले तीन साल से शॉप विद संगिनी का दो दिवसीय आयोजन करता आ रहा है। इस बार चौथा आयोजन है। इससे होने वाली आमदनी थैलेसेमिया वार्ड में ऐसी, बेड शीट,नारीशाला में ड्रिप फ्रीजर और तलवंडी छात्रावास में सेंडर्स और वेंडिंग मशीन लगाने में खर्च की गई है। प्रोजेक्ट चेयरपर्सन सुनीता जैन ने बताया कि प्रोजेक्ट का उद्देश्य सामाजिक कार्यों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। इस कार्यक्रम में प्रोजेक्ट एडवाइजर श्वेता पाटनी, डाइरेक्टर मीना  जैन, प्रीति जैन, सीमा जैन और नीलम जैन हैं