वोडाफोन-आइडिया के नए टैरिफ प्लान 42% तक महंगे

1348

नई दिल्ली। Vodafone-Idea ने अपने नए और महंगे हुए टैरिफ प्लान्स की घोषणा कर दी है। महंगे प्लान 3 दिसंबर से लागू होंगे। कंपनी ने पिछले महीने कहा था कि वह बिजनस में हो रहे नुकसान के कारण अपने टैरिफ रेट्स को महंगा करने वाली है। टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक टैरिफ बढ़ने के बाद वोडाफोन-आइडिया का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान 19 रुपये का हो गया है।

इसके साथ ही कंपनी ने अब दूसरे नेटवर्क्स पर की जाने वाली कॉल्स के लिए FUP लिमिट सेट कर दी है। प्लान रिवाइज होने के बाद वोडाफोन के पोर्टफोलियो में अब 365 दिन की वैलिडिटी वाले दो, 84 दिन की वैलिडिटी वाले तीन, 28 दिन की वैलिडिटी वाले 4 प्लान के अलावा दो कॉम्बो प्लान भी शामिल हुए हैं, जो डेटा, टॉक टाइम और रेट कटर बेनिफिट के साथ आते हैं। इसके साथ ही यूजर्स को 4 फर्स्ट रिचार्ज प्लान भी ऑफर किया जा रहा है, जिसमें 19 रुपये का अनलिमिटेड सैशे पैक भी शामिल है।

49 रुपये से शुरू हो रहे कॉम्बो वाउचर
माना जा रहा है कि कंपनी ने अपने ऑल राउंडर पैक्स को अब खत्म कर दिया है। इसकी जगह अब यूजर्स को 49 रुपये और 79 रुपये के दो कॉम्बो वाउचर ऑफर किए जा रहे हैं। ये दोनों कॉम्बो वाउचर ऑलराउंडर प्लान में मिलने वाले सभी बेनिफिट्स के साथ आते हैं। 49 रुपये के प्लान में 38 रुपये का टॉक टाइम, 100MB डेटा दिया जा रहा है।

वॉइस कॉल के लिए कंपनी अब प्रति सेकंड 2.5 पैसे लेगी। वहीं, बात अगर 79 रुपये वाले कॉम्बो वाउचर की करें, तो इसमें 200MB डेटा के साथ 64 रुपये का टॉक टाइम मिलेगा। इस प्लान के सब्सक्राइबर्स को कॉलिंग के लिए प्रति सेकंड 1 पैसा देना होगा। वैलिडिटी की बात करें तो इन दोनों प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी।

28 दिन वैलिडिटी वाले 4 अलनिमिटेड पैक
टैरिफ रिवाइज करने के बाद वोडाफोन-आइडिया यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी वाले चार अनलिमिटेड पैक ऑफर किए जा रहे हैं। इसमें 149 रुपये, 249 रुपये, 299 रुपये और 399 रुपये वाले प्लान शामिल हैं। 149 रुपये वाले प्लान में 2जीबी डेटा के साथ 300 एसएमएस और वोडाफोन नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है।

249 रुपये वाले अनलिमिटेड प्लान की बात करें तो इसमें अनलिमिटेड ऑन-नेट (वोडाफोन-आइडिया नेटवर्क) के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 एसएमएस के साथ डेली 1.5जीबी डेटा मिलता है। दूसरी तरफ, 299 रुपये वाले प्लान में रोज 2जीबी डेटा और 399 रुपये वाले प्लान में 3जीबी डेली डेटा दिया जा रहा है।

84 दिन की वैलिडिटी वाले नए प्लान
वोडाफोन-आइडिया को अब 84 दिन की वैलिडिटी वाले तीन प्लान ऑफर किए जा रहे हैं। इसमें 379 रुपये, 599 रुपये और 699 रुपये के प्लान शामिल हैं। 399 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को पूरी वैलिडिटी पीरियड के लिए 6जीबी डेटा दिया जा रहा है। प्लान अनलिमिटेड ऑन-नेट वॉइस कॉलिंग और 1000 फ्री एसएमएस के साथ आता है।

वहीं, बात अगर 599 और 699 रुपये प्लान की करें, तो इसमें डेली डेटा बेनिफिट मिलता है। 599 रुपये वाले प्लान में रोज 1.5जीबी और 699 रुपये वाले प्लान में डेली 2जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। दोनों प्लान अनलिमिटेड ऑन-नेट कॉलिंग डेली 100 फ्री एसएमएस के साथ आते हैं। तीनों प्लान में यूजर्स को 3000 मिनट मिलते हैं, जिसका इस्तेमाल वे दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए कर सकते हैं। बता दें कि 70 दिन की वैलिडिटी वाले सारे प्लान्स को कंपनी ने अब डिस्कंटिन्यू कर दिया है।

1,499 रुपये से शुरू हो रहे ऐनुअल पैक
नए टैरिफ लॉन्च करने के साथ ही वोडाफोन-आइडिया ने दो नए ऐनुअल पैक को पेश किया। ये प्लान 1,499 रुपये और 2,399 रुपये के हैं। दोनों प्लान्स में दूसरे नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए 12,000 मिनट मिलते हैं। वहीं, सेम नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट दी जा रही है। दोनों प्लान्स की वैलिडिटी 365 दिन है।

1,499 रुपये वाले प्लान में कुल 24जीबी डेटा के साथ एक साल के लिए 3600 फ्री एसएमएस मिलता है। वहीं, बात अगर 2,399 रुपये वाले प्लान की करें, तो इसमें रोज 1.5जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाला यह प्लान रोज 100 फ्री एसएमएस भी ऑफर करता है।

ऑन-नेट कॉलिंग के लिए देने होंगे 6 पैसे प्रति मिनट
वोडाफोन-आइडिया ने कहा है कि ऑन-नेट कॉलिंग की FUP (fair usage policy) लिमिट खत्म होने के बाद हर कॉल के लिए 6 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज किया जाएगा। यह काफी हद तक रिलायंस जियो के IUC जैसा है, लेकिन इसमें फायदा यह है कि वोडाफोन-आइडिया अपने यूजर्स को भरपूर ऑन-नेट मिनट्स ऑफर कर रहा है।