वीएस अपाचे RTR 310 बाइक 6 सितंबर को होगी लॉन्च, जानिए खासियत

0
131

नई दिल्ली। टीवीएस अपाचे RTR 310 को 6 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। यह RR 310 में पाए जाने वाले 312cc के लिक्विड-कूल्ड इंजन से लैस होगी। कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी 6 सितंबर 2023 को अपनी प्रमुख नेकेड मोटरसाइकिल लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसे अपाचे RTR 310 कहा जा सकता है। कुछ ही दिन पहले घरेलू निर्माता ने एक बड़े इवेंट में एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया था, जिसकी कीमत दुबई में 2.49 लाख (एक्स-शोरूम) है।

कीमत: टीवीएस अपाचे RTR 310 की कीमत प्रतिस्पर्धी होने की उम्मीद है। इसे Apachpricede RR 310 फेयर्ड सुपरस्पोर्ट के नीचे रखा जाएगा। इसके कीमत की बात करें तो यह लगभग 2.45-2.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की अधिक संभावना है। इसका मुकाबला KTM 250 Duke, BMW G310 R और हाल ही में लॉन्च हुई बजाज-ट्रायम्फ स्पीड 400 से होगा।

ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन; हाल ही में केवल एक मिनट से अधिक लंबे टीजर वीडियो में अपकमिंग स्ट्रीटफाइटर को आक्रामक तरीके से चलाते हुए व्हील्स को पॉप करते और स्लाइड लेते हुए दिखाया गया था। वह एक प्रोटोटाइप पर बेस्ड है, जो पूरी तरह से ब्लैक कलर के साथ आती है। इसके कुछ डिजाइन एलीमेंट को शेयर किया गया है। फ्रंट एंड में स्लीक डीआरएल के साथ डुअल एलईडी हेडलैंप शामिल है, जबकि इंडिकेटर्स को एलईडी ट्रीटमेंट मिला है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन देखने को मिलेगा।

स्कुलर फ्यूल टैंक और ब्लैक अलॉय व्हील: इसमें एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, फ्रंट फोर्क्स, फ्रंट और रियर ब्लैक अलॉय व्हील, RR310 की तरह एक साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट सिस्टम देखने को मिलेगा। इसमें रियर एलईडी टर्न सिग्नल, एडजेस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर, मस्कुलर फ्यूल टैंक, हैंडलबार, स्प्लिट ग्रैब रेल और स्प्लिट सीट्स देखने को मिलती है। इंजन क्षेत्र काले रंग में तैयार किया गया है और इसमें एक सम्प गार्ड भी है।

छोटा एग्जॉस्ट और ट्रेलिस फ्रेम: टीज़र वीडियो में एक अलग दिखने वाला छोटा एग्जॉस्ट, खुला हुआ ट्रेलिस फ्रेम दिखाया गया है। इसमें नेचुरल 312cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन का यूज किया जाएगा। इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। इक्विपमेंट लिस्ट में डुअल-चैनल ABS सिस्टम, स्लिप और असिस्ट क्लच, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन शामिल होंगे।