वाहनों का थर्ड पार्टी बीमा अप्रैल से पांच फीसदी तक महंगा होगा

687

नई दिल्ली। कार, दोपहिया वाहनों और वाणिज्यिक वाहनों का थर्ड पार्टी बीमा एक अप्रैल, 2020 से महंगा हो सकता है। बीमा नियामक इरडा ने बृहस्पतिवार को इनका प्रीमियम बढ़ाने का प्रस्ताव किया है। भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 1,000 सीसी से कम की कारों का थर्ड पार्टी (टीपी) बीमा प्रीमियम 5.3 फीसदी बढ़ोकर 2,182 रुपये करने का प्रस्ताव किया है, जो फिलहाल 2,072 रुपये है।

इसी प्रकार 1,000 सीसी से 1,500 सीसी तक क्षमता वाली कारों का टीपी प्रीमियम 3,221 रुपये से बढ़ाकर 3,383 रुपये करने का प्रस्ताव किया गया है। हालांकि लग्जरी कारों (1,500 सीसी से ज्यादा क्षमता वाली) के प्रीमियम में कोई बदलाव नहीं किए जाने का प्रस्ताव है, जो फिलहाल 7,890 रुपये है।

आम तौर पर टीपी की दरें एक अप्रैल से संशोधित होती हैं। नियामक ने इस संबंध में अगले वित्त वर्ष के लिए टीपी प्रीमियम की नई दरों का मसौदा पेश किया है। प्रस्तावित दरों पर सभी हितधारकों से 20 मार्च तक टिप्पणियां मांगी गई हैं।