वरिष्ठ जन कल्याण समिति की हेल्पलाइन शुरू होगी

0
264

कोटा। वरिष्ठ जन कलयाण समिति अपने सदस्यों के लिए हेल्पलाइन शुरू करेगी। चम्बल गार्डन के सामने पेंशनर्स भवन पर शिवराज सिंह गौड़ की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया ।

संयुक्त सचिव महावीर जैन ने बताया कि बैठक में भवन के लिए भूमि आंवटन, ग्रामों में विधिक चेतना शिविर, चिंरजीवी योजना,जल स्त्रोत का पुनर्जीवन, वृद्धजनों को पेंशन, स्वरोजगार, बैंकों से ब्याज मुक्त उपलब्ध ऋण आदि कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया।

इस अवसर पर पूर्व न्यायाधीश गजेंद्र कुमार गौड़, पूर्व मुख्य अभियंता सीकेएस परमार, सुखविदंर कपूर, गजेंद्र सिंह हाड़ा, रमेश दत्त, बनवारी लाल शर्मा, हनुमान प्रसाद गुप्ता, जितेंद्र सेन आदि प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे। परमार ने बताया कि वरिष्ठ जनों की समस्याओं पर समिति शीघ्र ही अनेक कार्यक्रम हाथ में लेगी।