वंदे भारत एक्सप्रेस अगले सप्ताह से दौड़ेगी पटरी पर, मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

    1466

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 फरवरी को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाएंगे। बिना इंजन वाली यह ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलेगी। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में ट्रेन 18 को बंदे भारत नाम देने का एलान किया था। पूरी तरह से स्वदेशी इस ट्रेन का निर्माण चेन्नई के इंटिगरल कोच फैक्ट्री में किया गया है।

    देश की यह सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन है। ट्रायल के दौरान यह 180 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की गति से दौड़ी थी।अधिकारियों ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। वह वहां एक सभा को भी संबोधित करेंगे। 16 कोच की ट्रेन तीस साल से चल रही शताब्दी एक्सप्रेस का स्थान लेगी।