लगातार तीसरे दिन सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुले

0
223

मुंबई। जीडीपी आंकड़ों से पहले वैश्विक संकेतों के बीच बुधवार को भारतीय सूचकांक सपाट खुले। इस दौरान सेसेंक्स 135 अंकों तक चढ़ा है, जबकि निफ्टी 18650 के पार पहुंच गया है। नौ बजकर 20 मिनट पर सेंसेक्स 163.94 (0.26%) की बढ़त के साथ 62,845.78 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

वहीं, निफ्टी 52.75 अंकों (0.28) अंकों की बढ़त के साथ 18,670.80 अंकों पर कारोबार करता दिख रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 24 हरे निशान पर कारोबार करते दिख रहे हैं। आज लगभग 1422 शेयरों में तेजी आई, 527 शेयरों में गिरावट आई और 112 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

निफ्टी पर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, बजाज ऑटो, डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्रीज, टाटा स्टील और ग्रासिम इंडस्ट्रीज प्रमुख लाभ में रहे, जबकि हारने वालों में इंफोसिस, बीपीसीएल, ओएनजीसी, अपोलो हॉस्पिटल्स और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन शामिल थे।