रोटरी क्लब के 65वें स्थापना दिवस पर 30 पूर्व अध्यक्षों का सम्मान

0
121

कोटा। रोटरी क्लब कोटा का 65वां स्थापना दिवस समारोह रविवार को क्लब परिसर बिनानी सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में क्लब के 30 पूर्व अध्यक्षों का उनके समर्पित सेवा के लिए सम्मान किया गया।

समारोह में क्लब की वर्तमान अध्यक्ष वैशाली भार्गव, सचिव मुकेश व्यास, चेयरमैन लक्ष्मण सिंह खींची ने साफा, उपरणा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह में पौधा भेंट कर सभी पूर्व अध्यक्षों का स्वागत किया।

प्रवक्ता संजय गोयल ने बताया कि क्लब की स्थापना 20 फ़रवरी 1959 को हुई थी। तब से सम्पूर्ण हाड़ौती क्षेत्र में बालिका शिक्षा, निशुल्क चिकित्सा शिविर, पोलियो उन्मूलन, जेके लोन पीकू वार्ड की देखरेख आदि कार्यों के माध्यम से जन सेवा कर रहा है।

क्लब के पूर्व अध्यक्ष सीएम बिरला, एमडी घाटीवाला, जीडी सपरा, राजमल जैन, सीए मेहता, एसएस गौर, जीडी मोहता, जीपी न्याति, एससी अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, महेंद्र चौधरी, डॉ. राजीव नारंग, एससी जैन, संजय शर्मा, आदित्य जैन, प्रज्ञा मेहता, बीएल गुप्ता ने अपने अपने संस्मरण क्लब से साझा किए।

कार्यक्रम चेयरमैन लक्ष्मण सिंह खींची ने बताया कि रोटरी क्लब कोटा से चयनित प्रथम महिला प्रांतपाल प्रज्ञा मेहता का क्लब सदस्यों ने स्वागत एवं सम्मान किया। इस अवसर पर क्लब से प्रथम बार रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय में जोन 5 के कोर्डिनेटर के लिए चयनित पीडीजी राजेश अग्रवाल का पुष्प हार पहनाकर शुभकामनाएं प्रदान की।

क्लब सचिव मुकेश व्यास ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन एवं रोटरी के संस्थापक पॉल हैरिस के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम संचालन मनोज सोनी ने किया।