रेनॉ, निसान और मित्सुबिशी कारों में​ मिलेगा अब ऐंड्रॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम

667

नई दिल्ली। रेनॉ-निसान-मित्सुबिशी अलायंस ने गूगल के साथ करार किया है। इसने घोषणा की है कि वे 2021 से अपनी कारों में गूगल का ऐंड्रॉयड प्लैटफॉर्म इस्तेमाल करेंगी। बता दें कि दुनिया में किसी अन्य कंपनी के मुकाबले यह अलायंस सबसे ज्यादा कारें बेचता है।

इस अलायंस के मुताबिक, उद्देश्य अपने कस्टमरों को इंटेलिजेंट इंफोटेनमेंट और कस्टमर फोकस्ड ऐप्लिकेशंस की सुविधा उपलब्ध कराना है। 2021 से अब रेनॉ, निसान और मित्सुबिशी की कारों में ऐंड्रॉयड की मदद से गूगल मैप्स नैविगेशन का भी फीचर मिलेगा।

तीनों कंपनियों का यह अलायंस गूगल ऐप्लिकेशंस और सर्विसेज को इंफोटेनमेंट और क्लाउड बेस्ड सिस्टमों में इंटिग्रेट करेगा। ऐसा इसलिए किया जाएगा ताकि तीनों कार कंपनियों के ग्राहकों का एक्सपीरियंस बेहतर हो सके।

रेनॉ, निसान और मित्सुबिशी की कारों में ऐंड्रॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम आ जाने के बाद कस्टमर गूगल मैप्स, गूगल असिस्टेंट और गूगल प्ले स्टोर आदि सर्विसेज का लाभ उठा सकेंगे। इस लिहाज से यह भी कह सकते हैं कि 2021 से इन कंपनियों की कारों में ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।