रुपए में मजबूती से सेंसेक्स 350 अंक उछला, निफ्टी 10400 के पार

0
679

नई दिल्ली। रुपए में मजबूती और एशियाई बाजारों में मिले-जुले कारोबार से बुधवार को शेयर बाजार में तेजी दिख रही है। IT को छोड़ सभी सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त से कारोबार के दौरान सेंसेक्स 364.87 प्वाइंट्स चढ़कर 34,664.34 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी भी 118.65 प्वाइंट्स बढ़कर 10,400 के पार निकल गया। लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोरदार खरीददारी का माहौल है। दिग्गज शेयरों में RIL, HDFC, ICICI बैंक, मारुति, AXIS बैंक, HDFC बैंक में तेजी से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में मजबूती
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.60 फीसदी मजबूत हुआ है जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 1.44 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी चढ़ा है।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प, मारुति, ICICI बैंक, ओएनजीसी, वेदांता, रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC, भारती एयरटेल, कोटट बैंक, टाटा मोटर्स, एसबीआई, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, एमएंडएम, आईटीसी, टीसीएस में बढ़त है। वहीं यस बैंक, इंफोसिस, विप्रो और एचयूएल में गिरावट है।

IT को छोड़ सभी इंडेक्स में बढ़त
एनएसई पर सेक्टोरल इंडेक्स में सिर्फ निफ्टी आईटी इंडेक्स में 0.34 फीसदी की गिरावट है। बैंक निफ्टी 0.89 फीसदी की मजबूती के साथ 24,746.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। ऑटो इंडेक्स में 2.03%, फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.63%, एफएमसीजी में 0.48%, मीडिया में 2.67%, मेटल में 1.35%, फार्मा में 1.84%, पीएसयू बैंक में 0.82%, प्राइवेट बैंक में 0.99% और रियल्टी में 1.05 फीसदी की तेजी है।

NBFC शेयरों में तेजी
SBI नकदी संकट से जूझ रही गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) से उनके कुल 45,000 करोड़ रुपए के अच्छी गुणवत्ता वाले डेट खाते खरीदेगा। इससे इन कंपनियों को नकदी की तंगी से उबरने में मदद मिलेगी। इस खबर से बुधवार के कारोबार में NBFC शेयरों में तेजी देखने को मिली। DHFL में 7 फीसदी, IBULHSGFIN में 1.18 फीसदी की तेजी आई।

रुपया 24 पैसे की मजबूती के साथ खुला
बुधवार को रुपए की मजबूत शुरुआत हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे की बढ़त के साथ 74.15 के स्तर पर खुला। वहीं मंगलवार को मंगलवार को रुपया अबतक के सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ। एक दिन में रुपए में 33 पैसे की गिरावट रही और यह डॉलर के मुकाबले 74.39 के भाव पर बंद हुआ। रुपए में दिन के हाई से 52 पैसे कमजोरी आई।