रामगंजमंडी/ स्टाकिस्टों के समर्थन से धनिया 50 से 100 रुपये तेज बिका

0
409

रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में बुधवार को स्टाकिस्टों का समर्थन मिलने से नया और पुराना धनिया 50 से 100 रुपये प्रति क्विंटल तेज बिका। नये एवं पुराने धनिये की मिलाकर 12000 बोरी की आवक रही। इसमें पुराना 900 बोरी और नया 11000 बोरी शामिल है। कारोबारी सूत्रों के अनुसार नये व पुराने मालों में भाव 50 से 100 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी पर बने रहे।

बाजार आज शुरुआत में 100 से 150 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी पर खुले थे, जिनमें बाद में पीछे जाकर 50 रुपये प्रति क्विंटल का करेक्शन देखने को मिला। लेवाली जोरदार रहने से नीची रेंज के माल का मिलना अब काफी मुश्किल हो गया है। दिन में गर्मी के बढ़ने से धनिये में जो गीलापन आ रहा था, वह अब बहुत कम ही दिखाई दे रहा है। रोज नये-नये लेवाल बनते जा रहे है। भाव इस प्रकार रहे –

धनिया नया गीला 4700 से 5700 रुपये, बादामी ड्राई 5500 से 5800 रुपये, ईगल 5900 से 6350 रुपये, स्कूटर 6500 से 7000 रुपये, रंगदार 7500 से 9000 रुपये, बेस्ट ग्रीन 10000 से 13000 रुपये, पुराना चालू 5000 से 5300 रुपये, बादामी 5350 से 5450 रुपये, ईगल 5550 से 5900 रुपये और स्कूटर 6000 से 6250 रुपये प्रति क्विंटल रहा ।