रामगंजमंडी में कमजोर उठाव से धनिया पूर्व स्तर पर रहा

0
425

रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को 15000 बोरी की आवक हुई। कमजोर उठाव से भाव पूर्व स्तर पर बने रहे। कारोबारी सूत्रों के अनुसार बाजार आज बूंदाबांदी व बारिश के बनते बिगड़ते मौसम के बीच हल्की कमजोरी के साथ खुले। भावों में कहीं मंदी तो कहीं हल्की तेजी नजर आई। रंगदार मालों में बारिश के मौसम के चलते लेवाली कमजोर रही। बाजार में कलर वाले मालों में हल्की कमजोरी दिखाई दी।

धनिये में लेवाली व डिमांड कमजोर बनी रही। मौसम के बिगड़ने से व खुले में रंगदार धनिये की ढेरियां होने से किसानों के चेहरे पर चिंता की रेखाएं साफ दिखाई दी। ऑल-ऑवर बाजार आज ज्यादातर मालों में मिलेजुले भावो के साथ बैगर किसी तेजी-मंदी के अपने समान भावो पर बने हुए रहे।मंडी में कृषि जिंसों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-

नया धनिया कम घट वाला 5300/5800 रुपये, धनिया बदामी 6000/6200 रुपये, बेस्ट ईगल धनिया 6400 /6600 रुपये, स्कूटर धनिया 6800/7200 रुपये, ग्रीन रंगदार 7500/13100 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन 5200 /5475 रुपये, सरसो 5000/ 5470 रुपये, चना 4300/4775 रुपये, उड़द एवरेज 4500/6000 रुपये, उड़द बेस्ट 6500/6900 रुपये, मक्का पीली 1270/1300 रुपये, मक्का सफेद 1500/1600 रुपये, कलौजी 18500/19500 रुपये, गेहू 1570 से 1630 रुपये, मेथी 5800/6100 रुपये, अलसी 5100/5300
ईसबगोल 9700/10200 रुपये, मसूर 5300/5500 रुपये, ज्वार 4500/4670 रुपये प्रति क्विंटल।