रामगंजमंडी में आवक बढ़ने से धनिया 100 रुपये मंदा बिका

0
401

रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में सोमवार को धनिया की आवक बढ़कर 22 हजार बोरी पर जा पहुंची। आवक बढ़ने से धनिया 75 से 100 रुपये प्रति क्विंटल लुढ़क गया। व्यापारिक सूत्रों के मुताबिक व्यवधान के कारण मंडी में ऑक्शन निर्धारित समय से एक घंटे देरी से शुरू हुआ। आवक बढ़ने से बाजार 100 से 150 रुपये की कमजोरी के साथ खुले, जो चालू नीलामी में थोड़े सुधार के साथ 50 से 100 रुपये की मंदी को दर्शाते हुए चलते रहे। दोपहर तक जितना माल आया था उस का 60% ऑक्शन हो गया था।

लेवाली शुरुआत में कमजोर थी, लेकिन बाद में अच्छी दिखाई दी। बाहरी मांग भी जोरदार बनी रहने से बाजारों में आवक के प्रेशर के बावजूद अच्छी लेवाली दिखाई दी। ऑल-ऑवर बाजार आज नए एवं पुराने सहित लगभग सभी तरह के मालों में कुछ क्वालिटियो में समान तो कुछ में 75 से 100 रुपये की मंदी के साथ बने रहे। धनिया के भाव इस प्रकार रहे-

धनिया नया गीला कम घट 5500 से 6500 रुपये, बादामी ड्राई 5800 से 6100 रुपये, ईगल 6300 से 6600 रुपये, स्कूटर 6800 से 7300 रुपये, रंगदार 7600 से 9400 रुपये, बेस्ट ग्रीन 10000 से 13500 रुपये, पुराना एवरेज 5500 से 5800 रुपये, पुराना मीडियम 6000 से 6200 रुपये, पुराना बेस्ट 6300 से 6400 रुपये प्रति क्विंटल रहा।